• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पासपोर्ट रैंकिंग में पाकिस्तान की हालत ख़राब, जानें भारतीय पासपोर्ट का बढ़ा पावर

Passport Power Ranking: दुनिया में किसी भी देश को विदेश यात्रा करने के लिए पासपोर्ट की जरुरत होती है। जिस देश का पासपोर्ट ताकतवर होता है, वहां के नागरिकों को विदेश यात्रा में कम परेशानी का सामना करना पड़ता है।...
featured-img

Passport Power Ranking: दुनिया में किसी भी देश को विदेश यात्रा करने के लिए पासपोर्ट की जरुरत होती है। जिस देश का पासपोर्ट ताकतवर होता है, वहां के नागरिकों को विदेश यात्रा में कम परेशानी का सामना करना पड़ता है। हाल ही में एक नई रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि कौन सा देश सबसे मजबूत पासपोर्ट वाला है। इस रैंकिंग में जहां भारतीय पासपोर्ट की ताकत बढ़ी है तो वहीं पाकिस्तानी पासपोर्ट का मूल्यांकन पहले के मुकाबले काफी कमजोर हुआ है। यह रैंकिंग Henley Passport Index ने जारी की है, जो दुनियाभर के पासपोर्ट्स का मूल्यांकन करता है। आइए जानते हैं रैंकिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें...

पाकिस्तान के पासपोर्ट की हालत दयनीय

पाकिस्तान के पासपोर्ट ने साल 2025 में नीचे से चौथा स्थान हासिल किया है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में पाकिस्तान के पासपोर्ट से नीचे सिर्फ तीन देशों के पासपोर्ट हैं, जो कि हिंसा और गृहयुद्ध से घिरे हुए हैं। पड़ोसी मुल्क के पासपोर्ट के जरिए 32 देशों में बिना वीजा के यात्रा की जा सकती है। यानि कि उन देशों में पाकिस्तानी बिना पहले ये वीजा लिए जा सकते हैं, लेकिन इसमें दुनिया के प्रमुख देशों का नाम शामिल नहीं है। वैश्विक रैंकिंग के अनुसार पाकिस्तान का पासपोर्ट दुनिया का चौथा सबसे कमजोर पासपोर्ट बताया गया है।

सबसे कमजोर किस देश का पासपोर्ट..?

इस लिस्ट में पाकिस्तान से भी कमजोर पासपोर्ट के नाम दिए हुए हैं। जिसमें यमन, सोमालिया को 96वें नंबर पर रखा गया है। वहीं पाकिस्तान से नीचे इराक है जोकि 97वें नंबर पर है, सीरिया 98वें नंबर पर और अफगानिस्तान 99वें नंबर पर है। इन चारों देशों की रैंकिंग पासपोर्ट के मामले में सबसे ज्यादा खराब है। 2024 की रिपोर्ट में पाकिस्तान का पासपोर्ट यमन के साथ मिलकर चौथे सबसे कमजोर पासपोर्ट के रूप में दर्ज किया गया था, लेकिन 2025 में पाकिस्तान की रैंकिंग एक प्वाइंट पर जरूर सुधरी है, लेकिन अच्छी तो बिल्कुल भी नहीं है।

जानिए कौन करता है पासपोर्ट की रैंकिंग

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 199 पासपोर्ट और 227 देशों की यात्राओं की सुविधाओं का वर्णन करता है। यह देखता है कि किसी पासपोर्ट पर कितने देशों में बिना वीजा, वीजा ऑन अराइवल, ई-वीजा या फिर ट्रैवल परमिट से यात्रा की जा सकती है।

Passport Power Ranking

भारत का कौन सा नंबर..?

पासपोर्ट के इस रैंकिंग की बात करें तो अगर भारत की बात करें तो इस रिपोर्ट में भारत के लिए अच्छी खबर है। भारत ने पिछले छह महीने में 8वें प्वाइंट पर छलांग लगाई है। 2024 की रिपोर्ट में भारतीय पासपोर्ट का नंबर 85वां था, जो कि अब 77वें स्थान पर पहुंच गया है। वहीं अमेरिका और ब्रिटेन का नंबर धीरे-धीरे नीचे गिर रहा है। अमेरिका अब 10वें स्थान पर है, वहीं ब्रिटेन 6वें नंबर पर आ गया है।

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज