नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आसिम मुनीर की बड़ी भूल: जो फोटो भारत की बताई, वो निकली चीन की सेना की!

पाकिस्तान में एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसने न सिर्फ सेना की साख पर सवाल खड़े कर दिए, बल्कि प्रधानमंत्री को भी दुनिया के सामने शर्मिंदा करवा दिया। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर, जो हाल ही में फील्ड...
02:02 PM May 26, 2025 IST | Sunil Sharma
पाकिस्तान में एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसने न सिर्फ सेना की साख पर सवाल खड़े कर दिए, बल्कि प्रधानमंत्री को भी दुनिया के सामने शर्मिंदा करवा दिया। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर, जो हाल ही में फील्ड...

पाकिस्तान में एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसने न सिर्फ सेना की साख पर सवाल खड़े कर दिए, बल्कि प्रधानमंत्री को भी दुनिया के सामने शर्मिंदा करवा दिया। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर, जो हाल ही में फील्ड मार्शल बनाए गए हैं, ने एक हाई-प्रोफाइल डिनर पार्टी के दौरान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक 'विशेष' तोहफा दिया। लेकिन ये तोहफा उल्टा उन्हीं पर भारी पड़ गया।

डिनर पार्टी में मिला 'गौरवशाली' गिफ्ट, जो बना मजाक का कारण

रविवार को हुए इस खास आयोजन में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो समेत तमाम बड़े नेता और सैन्य अधिकारी मौजूद थे। इसी मौके पर जनरल मुनीर ने शहबाज शरीफ को एक भव्य तस्वीर भेंट की, जिसे "भारत पर किए गए पाकिस्तानी हमले" का प्रतीक बताया गया। लेकिन थोड़ी ही देर में यह राज़ खुल गया कि जो तस्वीर भारत पर पाक सेना के हमले की बताकर दी गई थी, वह असल में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की थी — और वो भी पांच साल पुरानी!

फोटो की असली हकीकत: PLA का रॉकेट लॉन्च

दरअसल, यह तस्वीर 18 अगस्त 2018 की है, जब चीन की PLA सेना के 74वें ग्रुप ने अपने PHL-03 लॉन्ग-रेंज रॉकेट सिस्टम से रात में रॉकेट फायर किए थे। यह इमेज कई बार चीनी प्रचार सामग्री में दिखाई जा चुकी है। लेकिन जनरल मुनीर ने इस पुराने चीनी सैन्य अभ्यास की फोटो को भारत के खिलाफ "ऑपरेशन बुनयान" की कार्रवाई बताकर गिफ्ट कर डाली। अब इस झूठ की पोल खुलते ही सोशल मीडिया पर आसिम मुनीर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर सेना प्रमुख ही ऐसी गलत जानकारी फैला रहे हैं, तो देश की सुरक्षा कैसे भरोसेमंद रह सकती है?

भारत-पाक तनाव की पृष्ठभूमि

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। इसके जवाब में भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और POK में मौजूद आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। जवाब में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से भारत के कई शहरों को निशाना बनाया। हालांकि 10 मई को दोनों देशों के बीच युद्धविराम (सीजफायर) की घोषणा हो गई थी, लेकिन हालिया घटनाएं दिखा रही हैं कि हालात अब भी बेहद नाजुक हैं।

यह भी पढ़ें:

11 नहीं भारत की स्ट्राइक में मारे गए PAK के इतने सैनिक, मुनीर आर्मी ने अब किया कबूल

भारत ने मॉर्डन एयर डिफेंस की क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया… जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

खुद IMF ने बता दिया कि पाकिस्तान को क्यों दिया बेल आउट पैकेज?

Tags :
asim munirAsim Munir fake photoAsim Munir Gifted Photo to Shahbaz SharifAsim Munir viral mistakeChinese MilitaryChinese PLA photoIndia AirstrikeIndia Pakistan TensionsIndia Pakistan warOperation Bunyan fake newsOperation SindoorPakistan Army blunderPakistan military embarrassmentShehbaz Sharif gift controversyआसिम मुनीरशहबाज शरीफ

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article