नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

छुपाकर रखे गए परमाणु बमों की पोल खुली, पाकिस्तान की सीक्रेट रिपोर्ट से हड़कंप, अब क्या होगा?

पाकिस्तान के न्यूक्लियर बंकरों की जानकारी लीक, खुफिया रिपोर्ट से फैली दहशत, भारत ने बढ़ाई निगरानी
02:25 PM May 09, 2025 IST | Rajesh Singhal
पाकिस्तान के न्यूक्लियर बंकरों की जानकारी लीक, खुफिया रिपोर्ट से फैली दहशत, भारत ने बढ़ाई निगरानी

Operation Sindoor: पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियारों को कई बेहद गुप्त स्थानों पर छिपा रखा है, जिनकी सटीक जानकारी प्राप्त करना बेहद कठिन है। हालांकि, वाणिज्यिक उपग्रहों से प्राप्त चित्रों और रिपोर्ट्स के आधार पर इन हथियारों के संभावित ठिकानों को लेकर अहम जानकारियां सामने आई हैं। पाकिस्तान आखिर इन्हें कहां छिपाकर रखता है। (Operation Sindoor) कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पाकिस्तान ने सरगोधा में परमाणु हथियारों का भंडार बनाकर रखा है। पाकिस्तान के पास जो एफ-16 लड़ाकू विमान हैं वो सरगोधा (मुशाफ) वायुसेना स्टेशन और शहबाज एयरबेस (जैकोबाबाद) पर तैनात हैं, जो सरगोधा वेपंस स्टोरेज कांप्लेक्स (Sargodha Weapons) की रखवाली करते हैं।

पाकिस्तान में कई जगहों पर कम दूरी की परमाणु

FAS (फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट) की एक रिपोर्ट के अनुसार सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों से पाकिस्तान में कई जगहों पर कम दूरी की परमाणु-सक्षम मिसाइलों के लिए मिसाइल चौकियां, परमाणु हथियार भंडारण के लिए संभावित रूप से बनाई गई भूमिगत फैसिलिटी, और संभावित परमाणु-संबंधी फैसिलिटी वाले हवाई अड्डों का पता चला था। इस रिपोर्ट के अनुसार सामरिक परमाणु-सक्षम लांचर अपनी छोटी दूरी के कारण भारत के लिए कोई रणनीतिक खतरा पेश नहीं करता है, लेकिन पाकिस्तानी सशस्त्र बलों में उनके शामिल किए जाने से संकट की स्थिति में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल और भारत के साथ संघर्ष में परमाणु हथियारों के तुरंत उपयोग की आशंका बढ़ जाती है।

पाकिस्तान में परमाणु बम बनने की शुरुआत

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो ने सन 1965 में एक बड़ी बात कही थी। उन्होने कहा था कि यदि भारत परमाणु बम बनाता है, तो हम भूखे रहकर या घास और पत्ते खाकर भी अपना बम जरूर बनाएंगे। इनके इस आक्रामक बयान देने के तीन दशक बाद चोरी और जासूसी की मदद से पाकिस्तान परमाणु लैस राष्ट्र बना। आज 2025 में पाकिस्तान एक डि-फैक्टो परमाणु शक्ति है। विशेषज्ञों के मुताबिक, परमाणु शक्ति लैस राष्ट्र बनने के लिए पाकिस्तान ने मांगों, चुराओं और सभी से उधार लेने की नीति को अपनाया था। आज यह देश न्यूक्लियर नॉन-प्रोलिफरेशन समझौते के दायरे से बाहर अपना परमाणु कार्यक्रम चला रहा है।

कितने परमाणु हथियार हैं पाकिस्तान के पास?

‘बुलेटिन ऑफ द एटॉमिक’ की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पास लगभग 170 परमाणु हथियारों का भंडार है। हालांकि, आज तक पाकिस्तान की तरफ से परमाणु बमों की आधिकारिक संख्या का उजागर नहीं किया गया है। जिस कारण फेडरेशन ऑफ अमेरिका साइंटिस्ट्स के न्यूक्लियर इन्फॉर्मेशन प्रोजेक्ट से जुड़े एलियाना जोन्स और मैट कोर्डा जैसे शोधकर्ताओं ने विश्लेषण कर इसकी जानकारी इकट्ठा की है।

पाकिस्तान का परमाणु नीति

पाकिस्तान ने अपनी परमाणु रणनीति को ‘फुल स्पेक्ट्रम डिटरेंस’ नाम दिया है।  इसमें सामरिक, परिचालन और रणनीतिक स्तरों पर परमाणु हथियार तैनात करना शामिल है। पाकिस्तान के कहुटा और गढ़वाल में यूरेनियम संवर्धन संयंत्र बनाए गए हैं।  इसके अलावा, खुषाण कॉम्पलेक्स में चार भारी जल रिएक्टर बनाए गए हैं, जो प्लूटोनियम उत्पादन के लिए बनाए गए हैं।

F-16 विमान और परमाणु हथियार

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के पास F-16 विमान हैं, जो कि Mushaf (सरगोधा) एयर बेस और शाहबाज एयर बेस (जेकोबाबाद) पर तैनात हैं. इनकी मदद से परमाणु बम बेस से 10 किलोमीटर दूर Sargodha Weapons Storage Complex में सुरक्षित रखा जाता है। वहीं पाकिस्तान के पास छह ऑपरेशनल न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम हैं। इनमें अब्दाली (Hatf-2), गजनवी (Hatf-3), शाहीन-I/A (Hatf-4), नास्र (Hatf-9), गौरी (Hatf-5) और शाहीन-II (Hatf-6) शामिल हैं. इसके अलावा, मीडियम-रेंज शाहीन-III और MIRV (Multiple Independently Targetable Reentry Vehicle) सक्षम अबाबील मिसाइल पर भी काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें:

ऊपर से मिसाइलों की बौछार, नीचे से छोड़ा बर्बादी का पानी.. जमीन से लेकर आसमान तक पाक पर भारत का प्रचंड प्रहार!

ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में हड़कंप, भारत ने टारगेट लॉक किया, अब पाकिस्तान होगा दाने-दाने का मोहताज!

Tags :
Hiding Nuclear WeaponsIndia AlertIndia-Pakistan tensionIntelligence Report LeakNuclear BunkersOperation SindoorPakistan Nuclear Bomb LocationsPakistan Nuclear BombsPakistan Nuclear SitesPakistan Nuclear WeaponsSecret Reportऑपरेशन सिंदूरखुफिया जानकारी लीकपरमाणु बंकरपरमाणु हथियार छुपानापाकिस्तान के परमाणु बमपाकिस्तान न्यूक्लियर ठिकानेपाकिस्तान न्यूक्लियर हथियारपाकिस्तान परमाणु बमभारत अलर्टभारत पाकिस्तान तनावसीक्रेट रिपोर्ट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article