गोला-बारूद की बारिश...जमीन से फौलादी वार...कैसे भारत ने कर दी पाकिस्तान की हवा टाइट?
पहलगाम अटैक के बाद से पाकिस्तान को भारत ने हर तरफ से घेरने की कोशिश की है। आसमान से मिसाइलें और ड्रोन... जमीन पर भारत ने पानी का सैलाब... नौसेना का कराची पर हमला... बलूचिस्तान के हमले पाकिस्तान की बर्बादी का इतिहास लिख रहे है। माना जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान की नींव हिला दी है। गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से किए गए सैन्य हमलों का भारतीय सुरक्षा बलों ने सिर्फ करारा जवाब दिया।
पानी से पाकिस्तान पर मार
वहीं, शुकवार की सुबह रामबन जिले में स्थित बगलिहार हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के गेट सुबह 8:15 बजे खोले दिए गए। इससे पहले भारत ने कुछ दिन पहले ही इन बांधों के गेट बंद कर दिए थे, जिससे पाकिस्तान में चिनाब नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से घट गया था। अब भारी बारिश और डैम के भर जाने से जब गेट खोले गए, ऐसे में वहां बाढ़ आने का खतरा हो गया है।
नौसेना ने किया कराची पर हमला
उधर, भारतीय नौसेना ने गुरूवार रात को पाकिस्तान के कराची शहर पर जोरदार हमला किया। इस हमले से कराची में भारी नुकसान होने की भी खबर है। इसके साथ ही कराची पोर्ट को भी भारी नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान ने जम्मू से लेकर जैसलमेर तक ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे, जिसके एवज में नौसना ने अपना पराक्रम दिखाया। हालांकि भारतीय सेना ने इन मिसाइल और ड्रोन को नाकाम कर दिया था। भारतीय सेना पाकिस्तान को लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है। बता दें कि पाकिस्तानी हमले से भारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
बलूचियों ने गैस पाइपलाइन को उड़ाया
पाकिस्तान हर तरफ से घिरता नजर आ रहा है। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि उसने पाकिस्तान के कब्जे वाले बलूचिस्तान के कीच, मस्तुंग और कच्ची इलाकों में पाकिस्तानी सेना और उसके सहयोगियों पर 6 अलग-अलग हमले किए।
इन हमलों में रिमोट कंट्रोल बम और हथियारों का इस्तेमाल कर बम धमाके में पाकिस्तानी सेना का एक जवान मारा गया। साथ ही रणनीतिक रूप से अहम गैस पाइपलाइन को भी विस्फोट से उड़ा दिया गया है।
पाकिस्तान की हिमाकत, भारत की तत्परता
पाकिस्तान ने गुरुवार शाम को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर, जैसलमेर, पोखरण, जालंधर और भुज जैसे रणनीतिक सैन्य ठिकानों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाने की कोशिश की। लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने अपनी ताकत और मुस्तैदी से हर कोशिश को नाकाम कर दिया। भारतीय सेना ने तीन पाकिस्तानी फाइटर जेट्स को भी मार गिराया, जिनमें दो जेएफ-17 और एक एफ-16 शामिल थे। फाइटर जेट भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें सतर्क रडार सिस्टम और फाइटर स्क्वाड्रन की मदद से हवा में ही निशाना बनाया गया।
माना जा रहा है कि जैसलमेर से पाकिस्तान पायलट को पकड़ गया है। हालांकि सेना की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के उरी, अखनूर और पुंछ जैसे सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमलों के साथ फायरिंग भी शुरू कर दी। जिससे कई घरों को नुकसान हुआ, लेकिन भारतीय सेना की तत्परता से हालात नियंत्रण में हैं।
S-400 ने पाकिस्तान को दिखाई औकात
रूस निर्मित एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों में अहम भूमिका निभाई है। पाकिस्तान की ओर से जम्मू हवाई अड्डे, सांबा, आरएस पुरा, अरनिया, उधमपुर और पठानकोट के सैन्य ठिकानों पर आ रहे पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को इस सिस्टम ने हवा में ही खत्म कर दिया। राजौरी और पुंछ की नियंत्रण रेखा पर जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई, लेकिन भारत की तरफ से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। जम्मू यूनिवर्सिटी के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया गया।
यह भी पढ़ें:
पाक ड्रोन नाकाम, फायरिंग जारी… उमर अब्दुल्ला का बड़ा फैसला….अब मैं सीधे जम्मू जा रहा हूं’!