नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जंग के बीच ट्वीट कर फंड मांग बैठा पाकिस्तान, किरकिरी हुई तो सुनिए दे डाली ये अजीब सफाई?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मदद की गुहार लगाई, फजीहत के बाद हैकिंग का बहाना बनाया, IMF अब नया लोन देने से कतरा रहा।
06:14 PM May 09, 2025 IST | Rohit Agrawal
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मदद की गुहार लगाई, फजीहत के बाद हैकिंग का बहाना बनाया, IMF अब नया लोन देने से कतरा रहा।

जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, तो पाकिस्तान ने जवाबी हमले की कोशिश की और शर्मनाक हार झेली। इस हार के बाद पाकिस्तान की हालत इतनी खराब हो गई कि उसे अंतरराष्ट्रीय दाताओं से सोशल मीडिया पर ही पैसे मांगने पड़े! लेकिन जब इसकी दुनियाभर में फजीहत हुई, तो पाकिस्तान ने अपनी असलियत छुपाने के लिए हैकिंग का झूठा बहाना रच दिया। क्या सच में हैकिंग हुई थी या यह पाकिस्तान की एक और शर्मनाक चाल थी? आइए पूरी कहानी समझते हैं...

"पैसा दे दो!": पाकिस्तान का ट्विटर पर भीख मांगने का दृश्य

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक चौंकाने वाला ट्वीट आया कि:

इस ट्वीट में विश्व बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों को टैग किया गया था, जिससे साफ जाहिर होता है कि पाकिस्तान युद्ध की मार झेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय सहायता के लिए तरस रहा था। यह ट्वीट पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली का जीता-जागता सबूत था।

बेइज्जती झेलकर पाक ने मारी पलटी

जब यह ट्वीट वायरल होकर पाकिस्तान की फजीहत करने लगा, तो पाकिस्तानी सूचना मंत्रालय ने जल्दबाजी में एक बयान जारी कर दावा किया कि सरकारी अकाउंट हैक हो गया था। लेकिन कुछ सवाल अनुत्तरित रह गए:

वहीं यह साफ था कि पाकिस्तान ने अपनी आर्थिक मजबूरी छुपाने के लिए हैकिंग का झूठा बहाना बनाया था।

 

IMF की बैठक में भारत कैसे बढ़ा देगा पाक की मुसीबत?

9 मई को IMF की महत्वपूर्ण बैठक में पाकिस्तान को 1.3 अरब डॉलर के नए लोन पर चर्चा होनी थी। भारत के कार्यकारी निदेशक ने IMF को स्पष्ट चेतावनी दी कि"पाकिस्तान ने पिछले लोन का इस्तेमाल आतंकवाद को फंड करने में किया है।

अब और पैसा देना खतरनाक हो सकता है। वहीं भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भी जोर देकर कहा कि पाकिस्तान को पिछले तीन दशकों में कई बार आर्थिक मदद दी गई, लेकिन उसने इसे गलत तरीके से इस्तेमाल किया।

क्या पाकिस्तान को मिलेगा नया लोन?

पिछले साल ही पाकिस्तान को 7 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज मिला था, जिसे उसने सेना और आतंकवाद पर खर्च कर दिया। अब IMF के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान को फिर से पैसा दिया जाए? अगर IMF ने पाकिस्तान को लोन देने से मना कर दिया, तो उसकी अर्थव्यवस्था पूरी तरह डूब सकती है।

यह भी पढ़ें:

जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब और गुजरात तक... कैसा दिखता है भारत-पाक बॉर्डर, कहां क्या है हाल?

पाक ड्रोन पर ऐसे कहर बनकर टूटा भारत का ये बाहुबली सिस्टम, एक मिनट में उगलता है 4,000 गोलियां! जानिए इसकी खासियत

Tags :
Fake Hacking ClaimGlobal PoliticsIMF Loanindian armyOperation SindoorPakistan EconomyTerror FundingTwitter EmbarrassmentVikram MisriWorld Bank

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article