नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ऑपरेशन सिंदूर: पाक ने माना, ‘नूर खान एयरबेस पर भारतीय सेना ने मचाई थी तबाही’

जिस बात को अब तक पाकिस्तान नकारता रहा, उस पर अब खुद उसके प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मुहर लगा दी है। भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुई कार्रवाई में नूर खान एयरबेस सहित कई अहम सैन्य ठिकानों को...
07:29 AM May 17, 2025 IST | Sunil Sharma
जिस बात को अब तक पाकिस्तान नकारता रहा, उस पर अब खुद उसके प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मुहर लगा दी है। भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुई कार्रवाई में नूर खान एयरबेस सहित कई अहम सैन्य ठिकानों को...

जिस बात को अब तक पाकिस्तान नकारता रहा, उस पर अब खुद उसके प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मुहर लगा दी है। भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुई कार्रवाई में नूर खान एयरबेस सहित कई अहम सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। शहबाज शरीफ का यह कबूलनामा एक वीडियो में सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बताते हैं कि भारत ने रात ढाई बजे के करीब बैलेस्टिक मिसाइल से हमला किया, जिसमें नूर खान एयरबेस सहित कई स्थानों को निशाना बनाया गया।

भारत के सटीक प्रहार से चौंका पाकिस्तान

यह वही पाकिस्तान है जो अब तक 'हमला नहीं हुआ' की रट लगाकर दुनिया को गुमराह करता रहा। लेकिन अब उसकी चुप्पी खुद उसके प्रधानमंत्री ने तोड़ दी है। शहबाज शरीफ ने माना कि हमले में सिर्फ वायुसेना का इन्फ्रास्ट्रक्चर ही नहीं, बल्कि कमांड एंड कंट्रोल यूनिट्स भी तबाह हुई हैं। शरीफ ने कहा, "जनरल असीम मुनीर ने मुझे बताया कि भारत ने बैलेस्टिक मिसाइल लॉन्च किए हैं, जिनमें से एक नूर खान एयरबेस पर गिरा है। हमारी वायुसेना ने आधुनिक तकनीक और स्वदेशी हथियारों से जवाब देने की कोशिश की।"

नूर खान एयरबेस है पाकिस्तान की सैन्य शक्ति का नर्व सेंटर

नूर खान एयरबेस, पाकिस्तान का सबसे हाई-प्रोफाइल और संवेदनशील एयरबेस है। यहां से VVIP उड़ानें संचालित होती हैं और यह पाकिस्तान की रणनीतिक वायु रक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसकी स्थिति इस्लामाबाद के बेहद करीब है, जिससे इसका रणनीतिक महत्व और भी बढ़ जाता है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद जो सैटेलाइट इमेजेज सामने आई हैं, वे भारतीय हमले की सटीकता को साफ दर्शाती हैं। किसी भी टारगेट से चूक की बात सामने नहीं आई है।

सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ बड़ा खुलासा

SkyFi और Satelogic जैसी अर्थ इंटेलिजेंस एजेंसियों की सैटेलाइट इमेज ने इस हमले की पुष्टि की है। 10 मई को ली गई तस्वीरों में एक सफेद गल्फस्ट्रीम G450 विमान नज़र आता है, जो पाकिस्तान के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री द्वारा प्रयोग में लाया जाता है। तस्वीरों में यह विमान 435 मीटर की दूरी पर खड़ा है, जहां मिसाइल इम्पैक्ट साइट थी। इससे साबित होता है कि हमला पाकिस्तान के वीवीआईपी ऑपरेशन्स को भी सीधे तौर पर प्रभावित करने वाला था।

पाकिस्तान की टूटी चुप्पी ने कही भारत की कामयाबी की कहानी

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जब बात देश की सुरक्षा और संप्रभुता की हो, तो भारतीय सेना किसी भी स्तर तक जाने को तैयार है। वहीं पाकिस्तान की झूठी कहानियों का पर्दाफाश अब खुद उसके ही नेता कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Operation Sindoor: 11 नहीं भारत की स्ट्राइक में मारे गए PAK के इतने सैनिक, मुनीर आर्मी ने अब किया कबूल

Operation Sindoor: भारत ने क्या हासिल किया और पाकिस्तान ने क्या खोया? आइए, पूरी कहानी समझते हैं....

Pakistan Airspace: सीजफायर होते ही पाकिस्तान ने खोला अपना एयरस्पेस, रोजाना हो रहा था करोड़ों का नुकसान

Tags :
asim munirIndia Pak Newsindia pak warIndia Pakistan borderIndia Pakistan relationindian armyMunirNoor Khan AirbaseOperation SindoorPak PMPak PM Shahbaz SharifPakistanShehbaz SharifWorld News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article