नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

'दुम दबाकर सीजफायर की भीख मांगने US के पास पहुंचा था PAK', अमेरिका के पूर्व रक्षा अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा…

पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन बोले—ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सटीक कार्रवाई से पाकिस्तान घबराया, ISI पर आतंकियों से गठजोड़ का आरोप।
10:19 AM May 16, 2025 IST | Rohit Agrawal
पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन बोले—ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सटीक कार्रवाई से पाकिस्तान घबराया, ISI पर आतंकियों से गठजोड़ का आरोप।

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन का बयान पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है। रुबिन ने कहा कि भारत के सटीक सैन्य प्रहारों के बाद पाकिस्तान इतना सहम गया था कि अपनी हार छुपाने के लिए जल्दबाजी में सीजफायर की गुहार लगाई। उन्होंने पाकिस्तानी सेना और ISI के आतंकियों के जनाजे में शामिल होने को लेकर भी निशाना साधा, जो साबित करता है कि दोनों संस्थाएं आतंकवाद को समर्थन देने में एक हैं।

ऑपरेशन सिंदूर ने पाक को चटाई धूल

माइकल रुबिन ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को इतनी सटीकता से निशाना बनाया कि पाकिस्तानी सेना सदमे में आ गई।" उन्होंने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस, रडार सिस्टम और सैन्य ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद पाकिस्तान ने बिना शर्त सीजफायर मांगा। रुबिन के अनुसार, "पाकिस्तान युद्ध की बात करता रहा, लेकिन जब भारत ने जवाबी कार्रवाई की तो वह डरकर पीछे हट गया।"

आतंकियों के जनाजे तक में दिखे पाकिस्तानी लीडर्स

रुबिन ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना के अधिकारी वर्दी पहनकर मारे गए आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए। यह साबित करता है कि पाकिस्तानी सेना और ISI आतंकवादियों के साथ मिलकर काम करते हैं। उन्होंने कहा, "जब आपके सैन्य अधिकारी आतंकियों के अंतिम संस्कार में शामिल होते हैं, तो यह स्पष्ट है कि आपकी सेना आतंकवाद का हिस्सा है।"

भारत की जीत से बौखलाया पाकिस्तान

रुबिन ने भारत की सैन्य और कूटनीतिक सफलता की सराहना करते हुए कहा कि पाकिस्तान को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि भारत इतनी तेजी से जवाबी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा, "भारत ने साबित कर दिया कि वह न सिर्फ आतंकवादियों को, बल्कि उनके संरक्षकों को भी सबक सिखा सकता है।

क्या आतंकवाद का रास्ता छोड़ देगा पाक?

माइकल रुबिन के बयान ने एक बार फिर साबित किया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को सैन्य और मनोवैज्ञानिक रूप से धूल चटा दी है। पाकिस्तान की सेना और ISI का आतंकियों के साथ गठजोड़ अब दुनिया के सामने है। अब सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान इस हार से सबक लेगा या फिर आतंकवाद का रास्ता छोड़ने के बजाय और बड़ी गलती करेगा?

यह भी पढ़ें:

पाक के न्यूक्लियर ठिकानों से नहीं हो रही रेडिएशन लीकेज? IAEA की रिपोर्ट से साफ हुआ पूरा मामला...

"पाकिस्तान पर खूब भारी पड़ा भारत", जानिए अमेरिकी अखबार ने कैसे खोल दी नापाक दावों की पोल?

 

Tags :
ceasefireIndia military strikeIndia Vs PakistanIndian AirstrikeisiMichael RubinOperation SindoorPakistan armyPakistan exposedterrorism

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article