पाक फौज ने मांगी जवाबी हमले की छूट! इधर NSA डोभाल ने UNSC के सभी सदस्य देशों से की बात, बोले- हमला हुआ तो…?
रात के सन्नाटे में भारतीय वायुसेना के जांबाजों ने जिस बेबाकी से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, उसने रावलपिंडी की नींद हराम कर दी है। जहां पाकिस्तानी रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ "हमला रोको तो हम भी रुक जाएंगे" की गिड़गिड़ाहट भरी भाषा बोल रहे हैं, वहीं भारत के NSA अजीत डोभाल ने UNSC सदस्य देशों को स्पष्ट कर दिया है कि"अब कोई समझौता नहीं!" 100 से ज्यादा आतंकियों का सफाया करने वाले इस ऑपरेशन ने साबित कर दिया कि भारत अब आतंकवाद के नाम पर होने वाली हर छेड़छाड़ का मुंहतोड़ जवाब देगा!
ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्या बोला पाकिस्तान?
पाकिस्तानी रक्षामंत्री का यह बयान कि "हम भारत के खिलाफ कोई आक्रामक कार्रवाई नहीं करेंगे" उनकी विवशता को उजागर करता है। सच तो यह है कि भारत ने जिस सटीकता से जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय समेत 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया, उसने पाकिस्तानी सेना की पोल खोल कर रख दी।
मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्यों सहित 100 से ज्यादा आतंकियों का सफाया इस बात का सबूत है कि अब भारत की नीति "बट फॉर टैट" ही रहेगी। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की आपात बैठक भी इस आतंक को बचाने में नाकाम रही।
"हमला हुआ तो बड़ा खामिजाया भुगतेगा पाकिस्तान"
NSA अजीत डोभाल ने अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, सऊदी अरब समेत UNSC के सभी प्रमुख सदस्य देशों से बात कर भारत का पक्ष रखा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई "नपी-तुली और केवल आतंकियों के खिलाफ" थी। भारतीय दूतावास के बयान में जोर देकर कहा गया कि "किसी भी पाकिस्तानी नागरिक या सैन्य लक्ष्य को नुकसान नहीं पहुंचाया गया।
डोभाल ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को चेतावनी दी कि "अगर पाकिस्तान किसी भी प्रकार की जवाबी कार्रवाई करता है तो उसे मुंह की खानी पड़ेगी।"
ऑपरेशन सिंदूर की हीरोइन्स: व्योमिका और सोफिया
इस ऐतिहासिक ऑपरेशन को अंजाम देने वाली दो बहादुर महिला अधिकारियों ने पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने न केवल मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मीडिया को भारत का पक्ष भी समझाया। सोशल मीडिया पर इनकी बहादुरी की चर्चा हो रही है और देशवासी इन्हें नमन कर रहे हैं। ये दोनों हीरोइन्स भारतीय सेना की शक्ति और समर्पण का जीवंत उदाहरण हैं।
अब क्या होगा युद्ध या शांति... पाकिस्तान के पाले में है गेंद
अभी तक पाकिस्तान की ओर से कोई बड़ी सैन्य कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन उसकी तैयारियां चिंता का विषय बनी हुई हैं। भारत ने अपनी सीमाओं पर पूरी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। NSA डोभाल की चेतावनी ने स्पष्ट कर दिया है कि "भारत अब किसी भी प्रकार की उकसावे वाली हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगा।" पाकिस्तान के सामने अब केवल दो ही रास्ते हैं या तो वह अपनी धरती से आतंकवाद के सभी अड्डों को समाप्त करे, या फिर भारत की सेना के अगले सर्जिकल स्ट्राइक का इंतजार करे। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि अब वह "एक्शन के जवाब में एक्शन" की नीति पर चलेगा।
यह भी पढ़ें:
रूस से लेकर चीन तक... 'Operation Sindoor' पर दुनिया का आया ऐसा रिएक्शन, क्या बोल गए डोनाल्ड ट्रंप?
.