नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ऑपरेशन सिंदूर के झटके से टूटा पाकिस्तान का शेयर बाजार, स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट भी बैठी

भारत के जवाबी वार "ऑपरेशन सिंदूर" ने न सिर्फ आतंक के ठिकानों को निशाना बनाया, बल्कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की कमर भी तोड़ दी है। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) बुरी तरह धराशायी हो गया है और देश की आर्थिक राजधानी...
12:58 PM May 09, 2025 IST | Sunil Sharma
भारत के जवाबी वार "ऑपरेशन सिंदूर" ने न सिर्फ आतंक के ठिकानों को निशाना बनाया, बल्कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की कमर भी तोड़ दी है। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) बुरी तरह धराशायी हो गया है और देश की आर्थिक राजधानी...

भारत के जवाबी वार "ऑपरेशन सिंदूर" ने न सिर्फ आतंक के ठिकानों को निशाना बनाया, बल्कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की कमर भी तोड़ दी है। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) बुरी तरह धराशायी हो गया है और देश की आर्थिक राजधानी कराची में हड़कंप मच गया है। इतना ही नहीं, PSX की वेबसाइट भी क्रैश कर गई, जो खुद इस आर्थिक झटके की गंभीरता बयां कर रही है।

कराची स्टॉक मार्केट में हाहाकार, 7% की बड़ी गिरावट

9 मई की सुबह पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर लेकर आई जब कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE) के सभी प्रमुख इंडेक्स भारी गिरावट के साथ खुले। KSE-30 इंडेक्स में 7.2% की गिरावट ने निवेशकों के होश उड़ा दिए। हालात इतने बिगड़ गए कि ट्रेडिंग एक घंटे के लिए रोकनी पड़ी। KSE-100 इंडेक्स 7,300 अंकों की गिरावट के साथ 102,674 पर जा गिरा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से अब तक KSE-100 में कुल 13%, जबकि KSE-30 में लगभग 14% की गिरावट देखी जा चुकी है। यह एक तरह से पाकिस्तान की आर्थिक बुनियाद पर पड़ा बड़ा झटका है।

PSX वेबसाइट ठप, लिखा मिला ‘Under Maintenance’

भारत के हमले के 24 घंटे के भीतर ही पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की आधिकारिक वेबसाइट डाउन हो गई। साइट पर सिर्फ “Under Maintenance” का मैसेज दिख रहा है। सूत्रों की मानें तो यह डाउनटाइम अचानक आई टेक्निकल खराबी नहीं बल्कि मार्केट में फैले डर और ओवरलोड ट्रैफिक की वजह से हुआ है।

कराची और लाहौर में धमाके, दहशत और बढ़ी

जहां एक ओर बाजार धड़ाम हुआ, वहीं दूसरी ओर कराची और लाहौर में हुए धमाकों की खबरों ने माहौल को और खौफनाक बना दिया। भारत की तरफ से यह दावा भी सामने आया कि लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया है, जिससे पाकिस्तान की सुरक्षा तैयारियों पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

भारत का जवाबी वार—ऑपरेशन सिंदूर

इस पूरी हलचल की जड़ में है 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकी हमला, जिसके बाद भारत ने PoK और पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को एयरस्ट्राइक से तबाह कर दिया। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्य अड्डे निशाने पर थे। आपको बता दें कि देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें:

Operation Sindoor: क्या काम करती है आर्मी की SIGNALS कोर, जिसमें कर्नल की पोस्ट पर तैनात हैं सोफिया कुरैशी

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर ने लश्कर का मुख्य ठिकाना नष्ट किया, जहां कसाब-हेडली को दी जाती थी ट्रेनिंग और लादेन करता था फंडिंग

Operation Sindoor: भारत सरकार का X को आदेश, बंद किए जाएं 8 हजार हैंडल्स

Tags :
India attck PakistanIndia Pakistan TensionsIndia Pakistan warIndia-Pak Conflictkarachi stock exchange crashKarachi Stock Exchange crashesOperation SindoorPahalgam attackpakistan share marketPakistan Stock ExchangePakistan Stock Market CrashPakistan stock market downPoK AirstrikeWorld News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article