ऑपरेशन सिंदूर के झटके से टूटा पाकिस्तान का शेयर बाजार, स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट भी बैठी
भारत के जवाबी वार "ऑपरेशन सिंदूर" ने न सिर्फ आतंक के ठिकानों को निशाना बनाया, बल्कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की कमर भी तोड़ दी है। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) बुरी तरह धराशायी हो गया है और देश की आर्थिक राजधानी कराची में हड़कंप मच गया है। इतना ही नहीं, PSX की वेबसाइट भी क्रैश कर गई, जो खुद इस आर्थिक झटके की गंभीरता बयां कर रही है।
कराची स्टॉक मार्केट में हाहाकार, 7% की बड़ी गिरावट
9 मई की सुबह पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर लेकर आई जब कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE) के सभी प्रमुख इंडेक्स भारी गिरावट के साथ खुले। KSE-30 इंडेक्स में 7.2% की गिरावट ने निवेशकों के होश उड़ा दिए। हालात इतने बिगड़ गए कि ट्रेडिंग एक घंटे के लिए रोकनी पड़ी। KSE-100 इंडेक्स 7,300 अंकों की गिरावट के साथ 102,674 पर जा गिरा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से अब तक KSE-100 में कुल 13%, जबकि KSE-30 में लगभग 14% की गिरावट देखी जा चुकी है। यह एक तरह से पाकिस्तान की आर्थिक बुनियाद पर पड़ा बड़ा झटका है।
PSX वेबसाइट ठप, लिखा मिला ‘Under Maintenance’
भारत के हमले के 24 घंटे के भीतर ही पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की आधिकारिक वेबसाइट डाउन हो गई। साइट पर सिर्फ “Under Maintenance” का मैसेज दिख रहा है। सूत्रों की मानें तो यह डाउनटाइम अचानक आई टेक्निकल खराबी नहीं बल्कि मार्केट में फैले डर और ओवरलोड ट्रैफिक की वजह से हुआ है।
कराची और लाहौर में धमाके, दहशत और बढ़ी
जहां एक ओर बाजार धड़ाम हुआ, वहीं दूसरी ओर कराची और लाहौर में हुए धमाकों की खबरों ने माहौल को और खौफनाक बना दिया। भारत की तरफ से यह दावा भी सामने आया कि लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया है, जिससे पाकिस्तान की सुरक्षा तैयारियों पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
भारत का जवाबी वार—ऑपरेशन सिंदूर
इस पूरी हलचल की जड़ में है 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकी हमला, जिसके बाद भारत ने PoK और पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को एयरस्ट्राइक से तबाह कर दिया। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्य अड्डे निशाने पर थे। आपको बता दें कि देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें:
Operation Sindoor: भारत सरकार का X को आदेश, बंद किए जाएं 8 हजार हैंडल्स
.