नेतन्याहू ने दिखाई ट्रंप को आंख!, कहा- ''इजरायल अमेरिका का गुलाम नहीं है''
Gaza Ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्ख़ियों बने रहे हैं। चाहे वो टैरिफ नीति को लेकर या फिर रूस-यूक्रेन युद्ध में समझौते को प्रयास को लेकर हो.. हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल हमास युद्ध विराम कराने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन अब इजरायल हमास युद्ध विराम करवाने के बाद ट्रंप को उसका क्रेडिट लेना भारी पड़ता नज़र आ रहा हैं। इजरायली पीएम नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर तीखा हमला बोला हैं।
इजरायल अमेरिका का गुलाम नहीं है: नेतन्याहू
इजरायली पीएम नेतन्याहू ने एक बड़ा बयान देकर ट्रंप को आंख दिखाई हैं। बता दें गाजा युद्ध विराम को लेकर आगे की चर्चा करने के लिए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और नेतन्याहू के बीच वार्ता हुई, इसके बाद अचानक इजरायली पीएम नेतन्याहू ने बयान दिया कि ''इजरायल अमेरिका का गुलाम नहीं है, वह अपनी सुरक्षा खुद तय करता है।''
गाजा समझौते से पीछे हट सकते हैं नेतन्याहू
बता दें इजरायल हमास युद्ध विराम को लेकर अब संकट के बदल नज़र आ रहे हैं। जिस तरह नेतन्याहू ने बयान दिया और उसके बाद अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि ''गाजा में शांति कायम रखना अपने आप में बहुत बड़ी चुनौती है।'' ऐसे में माना जा रहा हैं कि आने वाले दिनों में नेतन्याहू गाजा समझौते से पीछे हट सकते हैं। एक बार फिर इजरायल हमास युद्ध छिड़ सकता हैं।
डोनाल्ड ट्रंप की होगी किरकिरी..?
दुनियाभर में इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर चर्चा जोरों पर थी। लेकिन कई शक्तिशाली देशों के दबाव में इजरायल और हमास के बीच सीजफायर लागू हो गया। इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा करते हुए कहा था कि “अब युद्ध खत्म हो गया है। लेकिन अब एक बार फिर इस शांति समझौते में दरार पड़ती नज़र आ रही हैं, अगर ऐसा हुआ तो फिर दोनों देशों के बीच युद्ध हो सकता हैं।
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात
.