नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

नेपाल में बैन हुए फेसबुक, यूट्यूब और X, जानिए सरकार ने क्यों उठाया ये कदम..?

Nepal Bans: सोशल मीडिया आज के युग में काफी प्रचलित हो गए हैं। इसके लिए सभी देशों में कानून बनाए जा रहे हैं। ताकि इनका गलत इस्तेमाल ना हो और समाज में किसी तरह अफवाह या गलत जानकारी ना फैले।...
09:41 AM Sep 05, 2025 IST | Surya Soni
Nepal Bans: सोशल मीडिया आज के युग में काफी प्रचलित हो गए हैं। इसके लिए सभी देशों में कानून बनाए जा रहे हैं। ताकि इनका गलत इस्तेमाल ना हो और समाज में किसी तरह अफवाह या गलत जानकारी ना फैले।...

Nepal Bans: सोशल मीडिया आज के युग में काफी प्रचलित हो गए हैं। इसके लिए सभी देशों में कानून बनाए जा रहे हैं। ताकि इनका गलत इस्तेमाल ना हो और समाज में किसी तरह अफवाह या गलत जानकारी ना फैले। अब नेपाल ने भी फेसबुक, यूट्यूब और X जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया है। गुरूवार को नेपाल टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी ने 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स तुरंत प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी किया गया। नेपाल सरकार ने साइबर अपराध और अफवाहों पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

जानिए सरकार ने क्यों उठाया ये कदम..?

सोशल मीडिया पर बैन से नेपाल में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। देश-दुनिया में इस बात की काफी चर्चा हो रही है। लेकिन सभी के मन में एक सवाल जरूर आ रहा है कि आखिर नेपाल सरकार ने इतना बड़ा फैसला कैसे लिया। बता दें नेपाल सरकार ने साइबर अपराध और अफवाहों पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। यह कार्रवाई उन कंपनियों पर की गई है, जिन्होंने सरकार के नियमों के तहत पंजीकरण नहीं कराया था।

समाज में असामाजिक गतिविधियां बढ़ी

तमाम बड़े सोशल मीडिया बैन के बाद सरकार की तरफ से जो बयान सामने आया है वो काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नेपाल में ये सोशल मीडिया साइट्स बिना सरकार के नियमों के तहत पंजीकरण से चल रहे थे। लोग इसका इस्तेमाल नफरत फैलाने, अफवाहें फैलाने और साइबर अपराधों के लिए कर रहे थे। ऐसे में अब नेपाल सरकार ने इस बड़े फैसले से बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को झटका दिया है।

सोशल मीडिया कंपनियों को दी थी समय-सीमा

नेपाल सरकार के मुताबिक यह फैसला अचानक नहीं लिया गया है। कुछ समय पहले इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को पंजीकरण के लिए समय सीमा दी थी। लेकिन इसके बावजूद ये बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पंजीकरण नहीं करवा पाए। इसके बाद नेपाल सरकार ने नेपाल टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी को आदेश दिया जाए कि वह तुरंत प्रभाव से 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक कर दे।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

Tags :
Nepal bans InstagramNepal Bans newsNepal Bans social mediaNepal bans YoutubeNepal social media ban

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article