नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत-अमेरिका कोई भी नहीं टिकेगा, 4 दिन में कर सकते हैं कोलकाता पर कब्जा,बांग्लादेश के रिटायर्ड मेजर का बड़बोलापन

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटना बढ़ रही है। वहीं बांग्लादेश के रिटायर्ड मेजर के विवादस्पद बयान देते हुए कहा कि कोलकाता पर कब्जा करने में सिर्फ 4 दिन लगेंगे।
11:43 PM Dec 07, 2024 IST | Girijansh Gopalan
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटना बढ़ रही है। वहीं बांग्लादेश के रिटायर्ड मेजर के विवादस्पद बयान देते हुए कहा कि कोलकाता पर कब्जा करने में सिर्फ 4 दिन लगेंगे।

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश की स्थिति काफी बिगड़ चुकी है। इतना ही नहीं हर रोज बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटना बढ़ रही है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातर हमलों की खबर सामने आ रही है, इस मामले को लेकर पूरे देश में रोष है। भारत सरकार ने भी इस मामले पर अपना कड़ा विरोध जताया है। लेकिन इस बार तो बांग्लादेश के रिटायर्ड मेजर के विवादस्पद बयान ने तो बांग्लादेश की मंशा साफ कर दी है।

क्या है मामला

बांग्लादेश के सेवानिवृत्त मेजर शरीफ ने विवादस्पद और बड़बोलापन बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका भी उनके सामने टिक नहीं सकता है। उनका दावा है कि बांग्लादेश के पास 30 लाख छात्र हैं, जो उनके साथ खड़े हैं। मेजर शरीफ का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो बांग्लादेश चार दिनों में कोलकाता पर कब्जा कर सकता है।

बांग्लादेश को कोई नहीं रोक सकता?

मेजर शरीफ का बड़बोलापन इतना बढ़ गया है कि मैं भारत को यह कहना चाहता हूं, हम चार दिनों में सब कुछ हल कर लेंगे। उन्होंने दावा किया कि हमारी सेना इतनी मजबूत है और हमारे लोग हमारे साथ हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी शक्ति हमें रोक नहीं सकती है।

 

 

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के हालात

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा और उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जिस कारण वहां हिंदुओं की सुरक्षा स्थिति का मामला और गंभीर बन चुका है। इतना ही नहीं अल्पसंख्यक हिंदू समाज अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए आवाज़ उठा रहा है, लेकिन सरकार की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया ही आई है। इसके अलावा इस्कॉन मंदिर में भी आगजनी की गई, इसके अलावा मंदिर में तोड़फोड़ की भी खबर है।

बांग्लादेश के खिलाफ रोष

इसके अलावा राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के एक पदाधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों के खिलाफ 200 से अधिक सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले नागरिक संस्था के सदस्य अगले सप्ताह बांग्लादेशी दूतावास तक विरोध मार्च निकालेंगे। वहीं आरएसएस की दिल्ली इकाई के मीडिया एवं संचार विभाग के सह-प्रभारी रजनीश जिंदल ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘सिविल सोसाइटी ऑफ दिल्ली’ के बैनर तले बांग्लादेश दूतावास तक मार्च 10 दिसंबर को निकाला जाएगा। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर को मनाया जाता है।

 

Tags :
Analyst's opinionBangladesh retired majorBangladeshi major's statement on IndiaBoastfulnessFear of war increasedGovernment of IndiaGovernment OrderIndia-US RelationsIndia's security challengesOccupation of KolkataPredictionReaction of military expertsReaction on social mediaRelations with India's neighboring countriesStatement of Bangladesh governmentStatement of Indian governmentTension in South AsiaThreat of attack on KolkataThreat of warThreat to India US relationsकोलकाता पर कब्जाकोलकाता पर हमले की धमकीदक्षिण एशिया में तनावबड़बोलापनबांग्लादेश रिटायर्ड मेजरबांग्लादेश सरकार का बयानबांग्लादेशी मेजर का भारत पर बयानभविष्यवाणीभारत अमेरिका संबंधभारत अमेरिका संबंधों पर खतराभारत की सुरक्षा चुनौतियांभारत के पड़ोसी देशों के साथ संबंधभारत सरकार का बयानयुद्ध की आशंका बढ़ीयुद्ध की धमकीविश्लेषक की रायसैन्य विशेषज्ञों की प्रतिक्रियासोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article