नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पाकिस्तान से ज्यादा बांग्लादेश में हुए हिंदुओं पर हमले, सरकार ने जारी किये आंकड़े

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले लगातार जारी है। केंद्र सरकार ने एक आंकड़ा जारी करते हुए बताया है कि पाकिस्तान से ज्यादा हमले बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के ऊपर हुए हैं।
08:38 PM Dec 20, 2024 IST | Girijansh Gopalan
बांग्लादेश में हिंदुओं पर पाकिस्तान से अधिक हमले हुए हैं।

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही स्थिति गंभीर बनी हुई है. बांग्लादेश के पीएम युनूस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के आने के बाद भी हिंदुओं के खिलाफ हिंसा लगातार जारी है। इतना ही नहीं केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते कुछ सालों में पाकिस्तान से ज्यादा हमले बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के ऊपर हुआ है।

बांग्लादेश में हिंसा जारी

बता दें कि भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने और तख्तापलट के बाद से ही अल्पसंख्यकों के खिलाफ जमकर हिंसा जारी है। हालांकि मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ये बात मानने को तैयार ही नहीं है। इतना ही नहीं आपको जानकर ताज्जुब होगा कि बीते कुछ सालों में अल्पसंख्यकों के ऊपर पाकिस्तान से ज्यादा हिंसा बांग्लादेश में हुआ है। जी हां, भारत सरकार के विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन ने ये जानकारी दी है।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ा हमला

भारत ने इस बार बांग्लादेश के इस झूठ की पोल खोल दी है। दरअसल विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन ने संसद में एक लिखित जवाब में बताया कि इस साल आठ दिसंबर तक बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ 2200 हमले हुए हैं, जबकि पाकिस्तान में ऐसे 112 हमले हुए हैं। इससे ये तो स्पष्ट हो जाता है कि पाकिस्तान से ज्यादा हमला बांग्लादेश में होता है।

विदेश मंत्री ने दी जानकारी

विदेश मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्यसभा में आंकड़े पेश करते हुए कहा कि उनकी ओर से बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों को चिट्ठी लिखकर उनके देशों में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारत सरकार ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है और पड़ोसी देश की सरकारों से चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि भारत उम्मीद करता है कि बांग्लादेश की सरकार अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए जरूरी उपाय करेगी। इतना ही नहीं विदेश सचिव के बांग्लादेश की यात्रा के दौरान भी यही मैसेज दिया गया था। ढाका में मौजूद भारतीय दूतावास भी बेहद करीबी से इन हमलों की घटनाओं पर नजर बनाए हुए है।

पाकिस्तान और बांग्लादेश में हुए इतने हमले

विदेश मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने बीते कुछ सालों का आंकड़ा दिया है। जो ये बताता है कि पाकिस्तान से ज्यादा हमले बांग्लादेश में हुए हैं। जानकारी के मुताबिक 2022 में बांग्लादेश में 47 और पाकिस्तान में 241 हमले हुए थे। वहीं 2021 में बांग्लादेश में 302 और पाकिस्तान में 103 हमले हुए थे। इसी तरह से 2024 में बांग्लादेश में अभी तक का सबसे अधिक 2200 हमले हुए थे और पाकिस्तान में 112 हमले हुए थे।

Tags :
BangladeshBangladesh PM Yunuscentral governmentCoupIndia's neighboring country BangladeshInterim GovernmentMinorities of BangladeshPakistansheikh-hasinaViolence against HindusViolence continues in Bangladeshअंतरिम सरकारकेंद्र सरकारतख्तापलटपाकिस्तानबांग्लादेशबांग्लादेश के अल्पसंख्यकबांग्लादेश के पीएम युनूसबांग्लादेश में हिंसा जारीभारत के पड़ोसी देश बांग्लादेशशेख हसीनाहिंदुओं के खिलाफ हिंसा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article