Mexico Gen-Z Protest: सड़कों पर उतर आए मेक्सिको में Gen-Z, जानें आखिर क्या हैं पूरा माजरा
Mexico Gen-Z Protest: नेपाल में Gen-Z के विरोध-प्रदर्शन को पूरी दुनिया ने देखा था। कैसे दो ही दिन में नेपाल में सरकार गिर गई। अब एक और देश में हज़ारों की संख्या में Gen-Z सड़कों पर उतर आए हैं। अब मेक्सिको में हजारों जेन-जी ड्रग हिंसा और राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम की सुरक्षा नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं।
मेक्सिको में सड़कों पर Gen-Z
बता दें इस समय मेक्सिको में हजारों जेन-जी सरकार के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। मेक्सिको सिटी में कई हाई प्रोफाइल मर्डर की खबरें सामने आईं हैं। ऐसे में जेन-जी ने अब उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मेयर कार्लोस मंजो की हत्या जैसी घटनाओं ने उनके गुस्से को भड़काया है। नेशनल पैलेस के सामने प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछारें कीं।
हत्या, अपहरण के कई मामले आए सामने
मेक्सिको में Gen-Z का कहना है कि देश में अपराध, भ्रष्टाचार और कार्टेल की ताकत लगातार बढ़ रही है। कई युवाओं का आरोप है कि सरकार देश को “नार्को-स्टेट” बनने से रोक नहीं पा रही जहां हत्या, अपहरण और गुमशुदगी आम हो चुकी हैं और अपराधियों को कोई डर नहीं है। बता दें मेक्सिको में Gen-Z के साथ अब बुजुर्ग भी हाथों में तख्तियां, चेहरे पर नाराजगी और आवाज में बदलाव की मांग थी।
पुलिस से हुई झड़प-पथराव
हजारों की संख्या में युवा प्रदर्शनकारी मैक्सिको सिटी की सड़कों पर उतरे और उन्होंने अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और लाठी-डंडों और जंजीरों से हमला किया।
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात
.
