नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल ने लिया ब्रिटेन छोड़ने का फैसला, जानें वजह..?

Lakshmi Niwas Mittal News: दुनिया में आमिर लोगों की जब भी चर्चा होती है तो भारतीय मूल के दिग्गज स्टील उद्योगपति लक्ष्मीनिवास मित्तल का नाम सबसे पहले लिया जाता है। पिछले काफी सालों से उद्योगपति लक्ष्मीनिवास मित्तल ब्रिटेन और स्विटजरलैंड...
11:28 AM Nov 24, 2025 IST | Surya Soni
Lakshmi Niwas Mittal News: दुनिया में आमिर लोगों की जब भी चर्चा होती है तो भारतीय मूल के दिग्गज स्टील उद्योगपति लक्ष्मीनिवास मित्तल का नाम सबसे पहले लिया जाता है। पिछले काफी सालों से उद्योगपति लक्ष्मीनिवास मित्तल ब्रिटेन और स्विटजरलैंड...

Lakshmi Niwas Mittal News: दुनिया में आमिर लोगों की जब भी चर्चा होती है तो भारतीय मूल के दिग्गज स्टील उद्योगपति लक्ष्मीनिवास मित्तल का नाम सबसे पहले लिया जाता है। पिछले काफी सालों से उद्योगपति लक्ष्मीनिवास मित्तल ब्रिटेन और स्विटजरलैंड में रह रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने ब्रिटेन छोड़ने का बड़ा फैसला लिया है। उद्योगपति लक्ष्मीनिवास मित्तल के इस फैसले से अब पूरी दुनिया चकित रह गई। चलिए जानते हैं इसके पीछे क्या हैं मुख्य वजह..?

भारी भरकम टैक्स के कारण लिया फैसला

बता दें ब्रिटेन के आगामी बजट में देश के सबसे अमीर लोगों पर प्रस्तावित भारी भरकम टैक्स लगाए जाने की घोषणा की गई हैं। इस घोषणा के बाद कई उद्योगपतियों ने देश छोड़ने का मन बना लिया है। इसमें एक नाम उद्योगपति लक्ष्मीनिवास मित्तल का भी शामिल हैं। भारी टैक्स की वजह से पहले से ही स्विटजरलैंड में रह रहे मित्तल अब दुबई में अपना ज्यादा समय बिता सकते हैं।

“किंग ऑफ स्टील” के नाम से मशहूर

बता दें फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट के मुताबिक, मित्तल की नेट वर्थ 21.4 बिलियन डॉलर है। वह 12वें सबसे अमीर भारतीय और दुनिया के 104वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वह UK के अमीर लोगों की लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं। उद्योगपति लक्ष्मीनिवास मित्तल को दुनिया भर में “किंग ऑफ स्टील” के नाम से जाना जाता है।

दुबई में बसेंगे मित्तल..?

उद्योगपति लक्ष्मीनिवास मित्तल सुपर रिच टैक्स के तहत लगाए इनहेरिटेंस टैक्स के कारण ब्रिटेन छोड़ रहे हैं, जिसके तहत उन्हें ब्रिटिश नागरिक होने के नाते दुनिया में कहीं भी संपत्ति होने पर 40 प्रतिशत टैक्स ब्रिटेन को देना होगा। टैक्स के हल्के नियमों की वजह से मित्तल इस वक्त स्विट्जरलैंड में रह रहे हैं। लेकिन अब इससे भी आसान टैक्स वाले दुबई में वे अपना अधिक समय बिताएंगे।

यह भी पढ़ें:

साउथ अफ्रीका रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी, G-20 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

Tags :
British billionairesDubai relocationLakshmi Mittallakshmi mittal familylakshmi mittal uk exitLakshmi Niwas Mittallakshmi niwas mittal net worthLakshmi Niwas Mittal Newsदुबईब्रिटेनभारतलक्ष्मी निवास मित्तल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article