नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Lahore Blasts : धमाकों की गूंज, सायरन की चीख और घर छोड़कर भागते लोग… आखिर सुबह–सुबह लाहौर में क्या हुआ?

लाहौर एयरपोर्ट के पास धमाके से सनसनी, ऑपरेशन सिंदूर या आतंकी गुटों की लड़ाई? सरकार और सेना की चुप्पी ने संदेह बढ़ाया।
11:20 AM May 08, 2025 IST | Rohit Agrawal

Blast in Pakistan's Lahore: पहलगाम हमले के बाद भारत की पाक पर कार्रवाई के बाद से पड़ोसी मुल्क में दहशत का माहौल है। लाहौर की सुबह अचानक धमाकों और सायरन की आवाजों से गूंज उठी! वाल्टन एयरपोर्ट के पास गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में हुए जोरदार विस्फोटों ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, एक ड्रोन को मार गिराया गया, जबकि स्थानीय लोग धुएं के गुबार और भागते हुए लोगों की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। क्या यह भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर का अगला चरण है, या फिर पाकिस्तान के अपने ही आतंकी गुटों के बीच की लड़ाई? सच जो भी हो, एक बात साफ है कि पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ चुकी है!

पाकिस्तानी मीडिया का क्या है दावा?

समा टीवी और जीओ टीवी जैसे पाकिस्तानी चैनलों ने पुलिस सूत्रों के हवाले से दावा किया कि वाल्टन एयरपोर्ट के पास 5-6 फीट के एक ड्रोन को मार गिराया गया। लेकिन हैरानी की बात यह कि अभी तक न तो पाकिस्तानी सेना ने और न ही सरकार ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी किया है। सोशल मीडिया पर विस्फोटों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, लेकिन पाकिस्तानी अधिकारी मौन साधे हुए हैं। क्या यह सच में ड्रोन हमला था या फिर पाकिस्तान के अपने ही आतंकी गुटों के बीच की कोई अंदरूनी लड़ाई?

 

क्या ऑपरेशन सिंदूर का दूसरा चरण शुरू?

यह घटना ठीक उस वक्त हुई है जब भारत ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था। भारतीय सेना ने साफ कहा था कि यह हमला पहलगाम आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे। क्या लाहौर में हुए ये धमाके भारत की ओर से कोई और सैन्य संदेश हैं? या फिर पाकिस्तान में बैठे आतंकी गुट अब अपने ही मालिकों से भिड़ रहे हैं? पाकिस्तानी नेताओं का चुप रहना इस सवाल को और गहरा बना रहा है।

हवाई मार्ग बंद से पाक में मच गया हड़कंप

धमाकों के बाद पाकिस्तान ने लाहौर और सियालकोट के हवाई मार्गों को तुरंत बंद कर दिया। यह वही पुरानी रणनीति है जो 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद अपनाई गई थी। क्या पाकिस्तान को भारत की ओर से किसी और बड़ी कार्रवाई का डर सता रहा है? या फिर वह अपने ही देश में फैले आतंक के खतरे से निपटने में व्यस्त है? पाकिस्तानी प्रशासन की इस हड़बड़ी से साफ जाहिर होता है कि वह किसी बड़े खतरे को लेकर आशंकित है।

 

क्या यह पाकिस्तान का कोई प्रोपेगैंडा?

पाकिस्तान लगातार भारतीय विमानों को मार गिराने के झूठे दावे कर रहा है, लेकिन लाहौर जैसे बड़े शहर में धमाकों के बाद उसकी पोल खुल रही है। क्या यह घटना भारत की ओर से कोई सैन्य संदेश है? या फिर पाकिस्तान के आंतरिक हालात इतने खराब हो चुके हैं कि वहां के आतंकी गुट अब सरकार से ही भिड़ने लगे हैं? एक बात तो तय है कि पाकिस्तान अब न तो अपने झूठ छुपा पा रहा है और न ही भारत के जवाबी हमलों को रोक पा रहा है! अब देखना यह है कि पाकिस्तान इस घटना पर क्या रुख अपनाता है।

यह भी पढ़ें:

Operation Sindoor: भारतीय विमानों को गिराने का सबूत पूछा.. तो सक बका कर क्या बोल गया ख्वाजा आसिफ़?

"अगर मैं कुछ मदद कर सकता हूं तो मैं उसके लिए मौजूद रहूंगा", भारत के Sindoor Operation के बाद बढ़े तनाव पर बोले ट्रंप

Tags :
2025 India-Pakistan ConflictCross Border Operationdrone attackIndia-Pakistan tensionIndian Air StrikeLahore BlastOperation SindoorPakistan Terror GroupsPOKWalton Airport

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article