नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जस्टिन ट्रूडो को इस वजह से देना पड़ा इस्तीफा, कहीं भारत-अमेरिका तो नहीं है वजह?

जस्टिन ट्रूडो ने कनाडाई प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है। वो नए पीएम के बनने तक पद पर बने रहेंगे।
10:59 PM Jan 06, 2025 IST | Girijansh Gopalan
पीएम जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार यानी 6 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वो नए प्रधानमंत्री के पद संभालने तक पीएम पद पर बन रहेंगे। भारत विरोध रवैया अपनाने वाले जस्टिन ट्रूडो को अपने पार्टी के आंतरिक विरोध और देश में सांसदों के बढ़ते विरोध की वजह इस्तीफा देना पड़ा है।

जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा

पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को इस्तीफा दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पार्टी नेता के रूप में और प्रधानमंत्री के रूप में इस्तीफा देता हूं। उन्होंने कहा कि जब तक पार्टी अपने अगले नेता को चुनेगी, तब तक मैं पद पर बना रहूंगा। उन्होंन कहा कि कल रात मैंने लिबरल पार्टी के अध्यक्ष से प्रधानमंत्री को चुनने की उस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए कहा है।

जस्टिन ट्रूडो ने कहा मुझे है पछतावा

बता दें कि इस्तीफे के ऐलान के बाद जस्टिन ट्रूडो ने मीडिया ने बातचीत की है। इस दौरान ट्रूडो ने क्या उन्हें कोई पछतावा है? सवाल पर कहा कि मुझे एक पछतावा है। ट्रूडो ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हम इस देश में अपनी सरकारों को चुनने के तरीके को बदलने में सक्षम हों। उन्होंन कहा कि निवर्तमान प्रधान मंत्री का सुझाव है कि वह चाहते थे कि वोटर्स मतपत्रों पर अपनी दूसरी या तीसरी वरीयता के वोट चुन सकें। ट्रूडो ने कहा कि मैं अकेला सिस्टम को नहीं बदल सकता था, इसके लिए मुझे सभी पार्टियों का साथ चाहिए था।

क्यों देना पड़ा इस्तीफा?

अब सवाल है कि भारत विरोधी बयान देने वाले जस्टिन ट्रूडो को इस्तीफा क्यों देना पड़ा है। बता दें कि उनके पार्टी के सांसद बीते कुछ वक्त से उनके खिलाफ थे। इतना ही नहीं जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी काफी समय से आलोचनाओं के घेरे में भी है। इसके अलावा अमेरिकी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ऐलान किया था कि वह सत्ता संभालते ही कनाडा पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाएंगे। जिसके बाद देशभर में जस्टिन ट्रूडो और उनके पार्टी की खूब आलोचना हुई थी।

कनाडा की उप-प्रधानमंत्री पहले ही दे चुकी है इस्तीफा

बता दें कि सरकार की उप-प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने अपने पद से पहले ही इस्तीफा दे चुकी है। क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने इस्तीफा देते हुए कहा था कि अगर अमेरिका कनाडा पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगा देगी, तो इससे देश की अर्थव्यवस्था की कमर टूट जाएगी। वहीं जस्टिन ट्रूडो को लेकर क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने कहा था कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो देश की राजकोषीय हालत सुधारने की बजाय ऐसी महंगी पड़ने वाली राजनीति कर रहे हैं, जिसे देश झेल नहीं सकता है।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने किया जम्मू रेलवे डिवीज़न का उद्घाटन, 742.1 किलोमीटर लंबा होगा रेल मार्ग

Tags :
also leaves the post of party leaderAmerica attacks CanadaCanadian PM Justin Trudeau resignsCanadian Prime Minister Justin Trudeau resigns from the post of leader of Liberal PartyJustin Trudeau resignsJustin Trudeau used to speak anti-IndiaJustin Trudeau's troubles increaseअमेरिका ने कनाडा परकनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफाकनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दिया पद से इस्तीफाजस्टिन ट्रूडो करते थे भारत विरोधी बातजस्टिन ट्रूडो की मुश्किल बढ़ीजस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफापार्टी नेता का पद भी छोड़ालिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article