• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

इटली की पीएम मेलोनी का महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला, हत्या के दोषियों को आजीवन कारावास

Italy women protection: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी सोशल मीडिया खूब चर्चा में रहती है। लेकिन इस बार उनकी चर्चा अपने एक बड़े फैसले से सुर्ख़ियों में बनी हुई है। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिए...
featured-img

Italy women protection: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी सोशल मीडिया खूब चर्चा में रहती है। लेकिन इस बार उनकी चर्चा अपने एक बड़े फैसले से सुर्ख़ियों में बनी हुई है। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिए इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने बड़ा फैसला लिया है। मेलोनी ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण कानून पेश किया है। जिसको इटली के सदन ने मंजूरी दे दी है। नए कानून के तहत, महिलाओं की हत्या के दोषियों को अब सीधे उम्रकैद की सजा मिलेगी।

आजीवन कारावास की सजा

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण कानून पेश किया है। दंड संहिता का नया अनुच्छेद "पीड़ित की विशेषताओं के आधार पर" हत्या की एक श्रेणी बनाता है। विधेयक के तहत महिलाओं या लड़कियों की जानबूझकर हत्या - को आजीवन कारावास की सजा वाला अपराध बनाया गया है। बता दें जॉर्जिया मेलोनी ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाया है।

कुल 237 वोटों के साथ पास हुआ कानून

इस कानून को इटली के सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष, दोनों का समर्थन मिला है और कुल 237 वोटों के साथ इसे पास कराया गया है। जॉर्जिया मेलोनी की कंजर्वेटिव सरकार के समर्थन से बने इस कानून में इटली में महिलाओं को टारगेट करके की गई हत्याओं और दूसरी हिंसा की घटनाओं को ध्यान में रखा गया है।

पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने क्या कहा..?

पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने कहा, “हमने एंटी-वायलेंस सेंटर और शेल्टर के लिए फंडिंग दोगुनी कर दी है, एक आपातकालीन हॉटलाइन को बढ़ावा दिया है और नई शिक्षा और अवेयरनेस बढ़ाने वाली एक्टिविटी शुरू की हैं। ये आगे बढ़ने के लिए ठोस कदम हैं, लेकिन हम यहीं नहीं रुकेंगे। हमें हर दिन और भी बहुत कुछ करते रहना होगा।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज