इजरायल का गाजा पर फिर बड़ा हमला, हमास के कई ठिकाने हुए तबाह
Israel Attack Gaza: इजरायल और हमास के बीच एक बार फिर युद्ध की स्थिति बनती दिखाई दे रही हैं। पिछले महीने जब इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम को लेकर बात बनी तो पूरी दुनिया ने इसकी तारीफ़ की। लेकिन अब अब इनके बीच एक बार फिर लड़ाई शुरू हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल ने गाजा पर एक बार फिर बड़ा हमला किया हैं। जिसमें हमास के कई ठिकाने तबाह हो गए। इसमें कई लोगों की मरने की खबर भी सामने आ रही हैं।
हमास के कई ठिकाने हुए तबाह
बता दें इजरायल ने गाजा पट्टी में एक बड़ा हवाई हमला कर दिया। इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। यह हमला हमास के नियंत्रण वाले इलाके में किया गया। इजरायल के ताजा हमले से क्षेत्र में युद्धविराम खतरे में पड़ सकता है। युद्धविराम पिछले महीने प्रभावी हुआ था। इजरायली सेना ने कहा कि वह गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हमला कर रही है।
हमास ने किया सीजफायर समझौते का उल्लंघन..?
बता दें इजरायल की सेना ने इसको लेकर हमास को जिम्मेदार बताया हैं। इजरायली सेना ने एक बयान के मुताबिक उनके सैनिक दक्षिण के इलाके में मौजूद थे, तब आतंकवादियों ने उस तरफ गोलीबारी शुरू कर दी। इजरायली सेना ने इसे सीजफायर समझौते का उल्लंघन बताया है। इसके बाद इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हमला कर रही है।
राष्ट्रपति ट्रंप की मौजूदगी में हुआ था युद्धविराम..?
बता दें पिछले महीने ही अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की मौजूदगी इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम हुआ था। हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना के दूसरे चरण को लागू करने पर अभी सहमति नहीं बनी है। लेकिन अब एक बार फिर इजरायल और हमास के बीच युद्ध की स्थिति बन गई हैं।
ये भी पढ़ें:
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में फिर भड़क उठी हिंसा, ढाका में बम ब्लास्ट
पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर फिर बढ़ा तनाव, गोलीबारी में पांच लोगों की मौत