इस्लामिक स्टेट ने खोली पाकिस्तान की पोल! बलूचिस्तान में आतंकी कैंप का कबूलनामा, BLA-BLF के खिलाफ जंग का ऐलान
एक बार फिर पाकिस्तान की धरती पर आतंक की सच्चाई उजागर हो गई है, और इस बार खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि खुद आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (ISKP) ने किया है। ISKP ने एक वीडियो जारी कर पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मौजूद अपने आतंकी ठिकानों का जिक्र करते हुए बलूच विद्रोही संगठनों BLA (बलूच लिबरेशन आर्मी) और BLF (बलूच लिबरेशन फ्रंट) के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है।
34 मिनट का वीडियो और पाकिस्तान की एक और शर्मनाक सच्चाई
ISKP की मीडिया विंग अल-अजैम (Al-Azaim) द्वारा जारी इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाया गया है कि मष्टुंग इलाके में ISKP के कैंप हैं, और इनपर दो महीने पहले BLA ने हमला किया था, जिसमें उनके 30 आतंकी मारे गए थे। इस वीडियो ने पाकिस्तान की उस नीति पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसमें वह लगातार देश में आतंकी संगठनों की मौजूदगी से इनकार करता रहा है।
तालिबान का आरोप भी हुआ साबित
इस घटनाक्रम ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के उन आरोपों को भी मजबूती दी है, जिनमें कहा गया था कि पाकिस्तान ISKP जैसे आतंकियों को संरक्षण दे रहा है। तालिबान लंबे समय से यह दावा कर रहा है कि पाकिस्तान अपने आंतरिक विद्रोह को दबाने के लिए अंतरराष्ट्रीय आतंकियों का इस्तेमाल कर रहा है। अब ISKP द्वारा जारी यह वीडियो पाकिस्तान की उस कथनी को पूरी तरह झुठला देता है, जिसमें वह खुद को आतंकवाद का पीड़ित बताता है।
BLA और ISKP की लड़ाई: किसके साथ कौन?
इस्लामिक स्टेट खुरासान और बलूच विद्रोही संगठनों के बीच छिड़ी यह जंग पाकिस्तान के लिए दोहरी चुनौती बनकर उभरी है। एक तरफ BLA और BLF पाकिस्तान से स्वतंत्रता की मांग को लेकर लड़ रहे हैं। दूसरी तरफ ISKP जैसे वैश्विक आतंकी संगठन अब खुलकर मैदान में उतर आए हैं। यह दोनों गुट एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं, लेकिन दोनों की जड़ें पाकिस्तान की जमीन पर फैली हैं, जो एक गंभीर सवाल खड़ा करती है — आखिर पाकिस्तान किसके साथ है और किसके खिलाफ?
पाकिस्तान के आतंकवाद से जुड़े रिश्तों की एक और परत उजागर
ISKP का यह कबूलनामा पाकिस्तान की रणनीतिक चालों और दोहरे रवैये को पूरी दुनिया के सामने लाकर रख देता है। एक तरफ पाकिस्तान आतंकवाद से लड़ने की बात करता है, दूसरी ओर उसकी जमीन पर आतंकी ठिकानों की मौजूदगी और गुटों के बीच जंग उसकी सच्चाई को बेनकाब करती है। अब सवाल ये है कि क्या अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान से इस पर जवाब मांगेगा, या एक बार फिर यह मामला सिर्फ खबरों तक सीमित रह जाएगा?
यह भी पढ़ें:
भारत के बाद अफगानिस्तान भी दिखाएगा सख्ती, पाकिस्तान की प्यास पर लगेगा पानी का ताला!
पाकिस्तान को कैंसर की तरह बर्बाद कर रहा आतंकवाद, बोले जयशंकर
हैदराबाद में आतंकी साजिश नाकाम: तेलंगाना-आंध्र पुलिस की बड़ी कामयाबी, दो ISIS संदिग्ध गिरफ्तार