International News: एक तरफ मेल-मुलाकात, दूसरी तरफ UN में चुप्पी... पाकिस्तान को ऐसे बुद्धू बना रहा चीन
International News: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, जिसे देखकर पाकिस्तान डरा हुआ है। वो लगातार इस बात का रोना रो रहा है कि भारत उस पर कभी भी हमला कर सकता है। भारत के संभावित हमले से डरे पाकिस्तान ने अपना दुखड़ा सुनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की एक मीटिंग बुलाई थी। बंद दरवाजे के पीछे हो रही मीटिंग में उसका दोस्त चीन भी शामिल था। पाकिस्तान ने सोचा था कि उसे दुनिया के देशों की सहानुभूति मिलेगी लेकिन हुआ इसका ठीक उलटा।
चीन ने भी नहीं दिया साथ
बैठक में पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान से ही तीखे सवाल पूछ लिए गए और इस दौरान उसका दोस्त चीन भी उसके साथ खड़ा नहीं दिखा। चीन का मीडिया भी पाकिस्तान के समर्थन में एक शब्द नहीं लिख रहा। पाकिस्तान चीन का नाम लेकर उछल रहा है और वहां की मीडिया भी लगातार लिख रही है कि भारत के साथ तनाव के बीच चीन पाकिस्तान के समर्थन में खड़ा है। सोमवार को पाकिस्तान में चीन के राजदूत जियांग जोदोंग ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान जैदोंग ने कहा कि सोमवार को पाकिस्तान में चीन के राजदूत जियांग जोदोंग ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान जैदोंग ने कहा कि दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए चीन हमेशा पाकिस्तान का समर्थन करेगा।
पाकिस्तान का झूठ बेनकाब
क्लोज डोर मीटिंग के दौरान सदस्य देशों ने भारत को लेकर पाकिस्तान की तरफ से फैलाए जा रहे झूठे नैरेटिव को खारिज कर दिया। बैठक के दौरान यूएनएससी के कुछ देशों ने पाकिस्तान की तरफ से किए गए मिसाइल परीक्षण और भारत को दी जा रही परमाणु हथियारों की धमकी पर भी सवाल उठाए। सदस्य देशों ने इसे पाकिस्तान की उकसावे की कार्रवाई बताया। बैठक के बाद किसी भी देश ने इस पर कोई बयान नहीं दिया और न ही कोई प्रस्ताव सामने आया। चीन की मीडिया में भारत-पाकिस्तान तनाव की एकाध खबरें तो छपी हैं लेकिन कहीं भी चीन के पाकिस्तान को समर्थन का जिक्र नहीं है। चीन के सरकारी अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' ने पहलगाम हमले के बाद से कुछ रिपोर्टें प्रकाशित की हैं जिनमें भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव का जिक्र भर है।
ये भी पढ़ें:दुनिया का सबसे अमीर किसान बना ये शख्स, खाते की रकम देख बैंक वालों के भी उड़ गए होश
.