Friday, July 25, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ट्रंप के ख़ास Kash Patel बने FBI के नए डायरेक्टर, जानिए भारत से इनका क्या नाता?

भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक काश पटेल ने वॉशिंगटन डीसी में FBI निदेशक पद की शपथ ली। उन्होंने भगवद गीता पर हाथ रखकर यह शपथ ग्रहण की।
featured-img

भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक काश पटेल ने शुक्रवार को वॉशिंगटन डीसी में FBI निदेशक पद की शपथ ली। उन्होंने भगवद गीता पर हाथ रखकर यह शपथ ग्रहण की। बता दें कि अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। समारोह वॉशिंगटन डीसी के व्हाइट हाउस स्थित इंडियन ट्रीटी रूम में आयोजित किया गया था। इस मौके पर पटेल ने अमेरिका की सराहना करते हुए कहा कि उनके लिए यह एक सपना सच होने जैसा है।

"मैं अमेरिकी सपना जी रहा हूं": काश पटेल

शुक्रवार को वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के इंडियन ट्रीटी रूम में आयोजित एक शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने काश पटेल कोE पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर पटेल ने भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली, जिससे भारतीय मूल के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

Kash Patel sworn in as FBI director, takes oath on Bhagavad Gita

पटेल का गुजरात से लेकर अमेरिका तक का सफर

काश पटेल का परिवार मूल रूप से भारत के गुजरात राज्य के आनंद जिले के भद्रन गांव से ताल्लुक रखता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका परिवार करीब 70 साल पहले युगांडा चला गया था। 1970 के दशक में जब युगांडा से भारतीयों को निकाला गया, तब उनका परिवार कुछ समय के लिए भारत लौटा और फिर कनाडा चला गया। इसके बाद वे अमेरिका में बस गए, जहां 1980 में काश पटेल का जन्म हुआ।

FBI को बेहतर बनाने का लिया संकल्प

FBI प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के बाद काश पटेल ने कहा, "मैं अमेरिकी सपने को जी रहा हूं। अगर कोई सोचता है कि अमेरिकी सपना मर चुका है, तो उसे मुझे देखना चाहिए। मैं पहली पीढ़ी का भारतीय हूं जो अमेरिका की शीर्ष जांच एजेंसी का नेतृत्व कर रहा है।" उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि एफबीआई के कामकाज में जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।

राष्ट्रपति ट्रंप ने की तारीफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काश पटेल की तारीफ करते हुए उन्हें FBI का सर्वश्रेष्ठ निदेशक बताया। ट्रंप ने कहा, "FBI एजेंट उनका सम्मान करते हैं। वे सख्त और बेहद मजबूत व्यक्ति हैं। इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि वे इस पद पर बेहतरीन काम करेंगे।"

सीनेट में करीबी मुकाबले में मिली मंजूरी

काश पटेल की नियुक्ति को अमेरिकी सीनेट ने गुरुवार को 49 के मुकाबले 51 वोटों से मंजूरी दी। हालांकि, डेमोक्रेट्स के साथ-साथ दो रिपब्लिकन सीनेटर लिसा मुरकोव्स्की और सुसान कॉलिन्स ने भी उनके नाम का विरोध किया था। इसके बावजूद, ट्रंप प्रशासन का समर्थन मिलने के कारण उनकी नियुक्ति सफल रही।

गुजरात में हर्ष का माहौल

काश पटेल के FBI के निदेशक बनने की खबर गुजरात के आनंद जिले में हर्षोल्लास का कारण बनी। स्थानीय लोगों और पाटीदार समुदाय के नेताओं ने उनके परिवार की जड़ों को याद किया। स्थानीय निवासी राजेश पटेल ने बताया कि पटेल का परिवार 1970 में युगांडा से निकाले जाने के बाद कुछ समय के लिए भारत लौटा था, लेकिन बाद में कनाडा और फिर अमेरिका चला गया। भद्रन गांव में उनके पुश्तैनी मकान अब बिक चुके हैं, लेकिन उनके पूर्वजों की यादें आज भी वहां जीवंत हैं।

यह भी पढ़ें:

USAID के 21 मिलियन डॉलर भारत को नहीं बांग्लादेश को मिले थे? क्या उन्हीं रुपयों से हुआ था बांग्लादेश में तख्तापलट

पनामा में फंसे 299 निर्वासित लोग, खिड़की से दिखाए मदद के प्लेकार्ड, भारतीय भी शामिल

ट्रेंडिंग खबरें

Katarniya Ghat: रोमांचक ट्रिप के लिए बेस्ट है कतर्नियाघाट, यहां दिखेंगे डोल्फिन से लेकर बंगाल टाइगर तक

Monsoon Fashion: बारिश के मौसम में आपके ऑउटफिट का ये सेन्स लोगों के उड़ा देगा होश

Destination wedding: भारत में ये 5 जगहें शादी के लिए हैं पहली पसंद

जस्टिस वर्मा के खिलाफ आज आ सकता है महाभियोग! लोकसभा में पेश होगा प्रस्ताव- सूत्र

Dehydration Symptoms: शरीर में ये लक्षण पानी की कमी के हैं संकेत, भूलकर भी ना करें नज़रअंदाज़

Hariyali Teez 2025: हरियाली तीज़ में भूलकर भी ना करें ये 5 काम , वरना लगेगा पाप

रक्षाबंधन में पहली राखी चढ़ाई जाती है ईश्वर को, जानिए क्यों ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज