• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रूस में भारतीय सांसदों की फ्लाइट पर ड्रोन हमला: कनिमोझी समेत प्रतिनिधिमंडल बाल-बाल बचा

भारत के आतंकवाद विरोधी मिशन "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत दुनिया को सच्चाई से अवगत कराने के लिए भारतीय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल रूस पहुंचा। लेकिन रूस में उतरते ही यह दौरा सनसनीखेज बन गया जब सांसदों की फ्लाइट के लैंड...
featured-img

भारत के आतंकवाद विरोधी मिशन "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत दुनिया को सच्चाई से अवगत कराने के लिए भारतीय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल रूस पहुंचा। लेकिन रूस में उतरते ही यह दौरा सनसनीखेज बन गया जब सांसदों की फ्लाइट के लैंड करने से कुछ देर पहले ड्रोन अटैक की सूचना ने सबको झकझोर दिया।

ड्रोन हमले के कारण हवा में 45 मिनट तक घूमती रही फ्लाइट

डीएमके सांसद कनिमोझी की अगुवाई में यह प्रतिनिधिमंडल मास्को पहुंचा। लेकिन जैसे ही फ्लाइट रूस के डोमोडेडोवो इंटरनेशनल एयरपोर्ट के करीब पहुंची, एयर ट्रैफिक कंट्रोल को ड्रोन एक्टिविटी की जानकारी मिली। सुरक्षा कारणों से फ्लाइट को लगभग 45 मिनट तक हवा में चक्कर लगाना पड़ा। सांसद कनिमोझी के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और फ्लाइट बाद में सफलतापूर्वक लैंड कर गई।

आतंकवाद पर अंतरराष्ट्रीय जागरूकता फैलाने निकला भारत

यह दौरा भारत द्वारा चलाए जा रहे एक विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसमें पांच देशों का दौरा कर आतंकवाद पर भारत का पक्ष दुनिया के सामने रखना है। यह पहल पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद तेज की गई है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। "ऑपरेशन सिंदूर" भारत की सैन्य कार्रवाई थी, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्यूपाइड कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसी अभियान के बाद भारत ने वैश्विक स्तर पर समर्थन जुटाने के लिए कूटनीतिक प्रयास तेज किए हैं।

यह भी पढ़ें:

Operation Sindoor: 11 नहीं भारत की स्ट्राइक में मारे गए PAK के इतने सैनिक, मुनीर आर्मी ने अब किया कबूल

IMF On Pakistan: खुद IMF ने बता दिया कि पाकिस्तान को क्यों दिया बेल आउट पैकेज?

IMF On Pakistan: पाकिस्तान को लगा एक और बड़ा झटका, IMF ने एक साथ ठोकी 11 शर्तें, पढ़ें न्यूज

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज