नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत ने 6 बैलेस्टिक मिसाइलों से पाक को दहलाया, 3 एयरबेस तबाह होने की खबर; पाक आर्मी का दावा

पाक ने दावा किया कि भारत ने छह बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, भारत ने चुप्पी साधी। सच में हमला हुआ या फिर पाक की प्रोपेगंडा चाल?
09:57 AM May 10, 2025 IST | Rohit Agrawal
पाक ने दावा किया कि भारत ने छह बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, भारत ने चुप्पी साधी। सच में हमला हुआ या फिर पाक की प्रोपेगंडा चाल?

जब पाकिस्तान ने भारत के 26 शहरों पर ड्रोन हमले किए, तो भारतीय सेना ने जवाब में 6 बैलिस्टिक मिसाइलें दागकर पाकिस्तान के तीन एयरबेस को निशाना बनाया! पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि ये मिसाइलें जालंधर के आदमपुर एयरबेस से दागी गईं, जिसके बाद रावलपिंडी, इस्लामाबाद और लाहौर में जोरदार धमाके हुए। पाकिस्तान इतना घबरा गया कि उसने अपने सभी एयरबेस बंद कर दिए और दोपहर 12 बजे तक सभी उड़ानें रद्द कर दीं। लेकिन सवाल यह है कि क्या भारत ने सच में ये हमला किया या पाकिस्तान फिर से झूठ बोल रहा है? आइए जानते हैं पूरा मामला...

पाक का दावा: "भारत ने एयरबेस पर छह मिसाइलें दागीं”

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया कि भारत ने जालंधर के आदमपुर एयरबेस से छह बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। उन्होंने इसे "गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक" बताया और चेतावनी दी कि अगर भारत का यह रुख जारी रहा, तो तनाव और बढ़ेगा। पाकिस्तान ने यह भी कहा कि रावलपिंडी का नूर खान एयरबेस, झंग का रफीकी एयरबेस और चकवाल का मुरीद बेस मिसाइल हमले की जद में आए। इन इलाकों में हुए धमाकों से आसमान में आग के गोले दिखे और लोगों में दहशत फैल गई।

क्या सच में भारत ने बैलेस्टिक मिसाइलें दागीं?

भारत सरकार ने अभी तक पाकिस्तान के इस दावे की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, यह हमला पाकिस्तान के ड्रोन हमलों का जवाबी एक्शन हो सकता है। पाकिस्तान ने 9 मई की रात भारत के 26 शहरों में ड्रोन हमले किए थे, जिन्हें भारतीय वायुसेना ने नाकाम कर दिया था। अगर भारत ने सच में मिसाइलें दागी हैं, तो यह एक स्पष्ट संदेश है कि अब हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

पाकिस्तान बौखलाया: एयरबेस बंद, उड़ानें रद्द

मिसाइल हमले के दावे के बाद पाकिस्तान ने अपने सभी एयरबेस बंद कर दिए और दोपहर 12 बजे तक सभी उड़ानें रद्द कर दीं। इसके अलावा, पाकिस्तानी सेना ने एयर डिफेंस सिस्टम को हाई अलर्ट पर रखा है। दूसरी ओर, भारत ने भी 32 हवाई अड्डों का परिचालन 14 मई तक स्थगित कर दिया है। दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि सुरक्षा जांच में अधिक समय लग सकता है।

भारत की तैयारीयों के बीच रक्षा मंत्री की हाई-लेवल मीटिंग

इस बढ़ते तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में पाकिस्तान की ओर से हो रहे हमलों और भारत की रणनीति पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, भारत और भी सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार है।

पाकिस्तान की हर चाल का मिलेगा करारा जवाब

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ड्रोन हमले करके गलती की, और अब उसे भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। अगर भारत ने सच में मिसाइल हमला किया है, तो यह साफ संदेश है कि अब कोई भी आतंकी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पाकिस्तान अब बौखलाहट में झूठे दावे कर रहा है, लेकिन भारत की सेना पूरी तरह तैयार है। अगर पाकिस्तान ने एक और गलती की, तो जवाब और भी जबरदस्त होगा!

यह भी पढ़ें:

खतरे के संकेत! जम्मू से राजस्थान बॉर्डर तक हाई अलर्ट, पंजाब और बंगाल में अफसरों की छुट्टियां रद्द

भारत-पाक तनाव चरम पर, सरकार का बड़ा कदम… 32 हवाईअड्डे बंद, क्या आपकी फ्लाइट भी रद्द?

Tags :
Adampur airbaseAhmad Sharifairbase shut downIndia-Pakistan Conflictindian armyIndian defense responsemissile strike 2025Pakistan airbase attackrajnath singhwar tension

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article