• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पुर्तगाल में भारतीय दूतावास के बाहर हंगामा करने पहुंचे पाकिस्तानी, जवाब मिला – 'ऑपरेशन सिंदूर अभी बाकी है दोस्त!'

पुर्तगाल में पाकिस्तानी प्रदर्शन पर भारत का जवाब 'ऑपरेशन सिंदूर', पहलगाम हमले के बाद बदला लेने की नीति पर कायम रहा भारत।
featured-img

जब पुर्तगाल की राजधानी में भारतीय दूतावास के बाहर पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया, तो भारत ने साफ कर दिया कि वह ऐसी धमकियों से नहीं डरता। दूतावास ने एक बड़े बैनर के साथ जवाब दिया कि "ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है!" यह संदेश साफ था कि भारत आतंकवाद के समर्थकों को माफ नहीं करेगा और ऑपरेशन सिंदूर जैसी सैन्य कार्रवाइयों से हर धमकी का मुंहतोड़ जवाब देगा।

पाक प्रदर्शनकारियों के विरोध पर भारत का कड़ा संदेश

पुर्तगाल में भारतीय दूतावास के बाहर पाकिस्तानी समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पहलगाम आतंकी हमले और भारत की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ था। लेकिन भारतीय दूतावास ने इसे "कायरतापूर्ण उकसावा" बताते हुए साफ किया कि वह ऐसी हरकतों से न तो डरता है और न ही झुकता है। दूतावास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्होंने पाकिस्तान द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन का 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से मुंहतोड़ जवाब दिया है।

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने आतंकवाद को दिया सख्त जवाब

22 अप्रैल 2024 को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। इसके जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें पाकिस्तानी घुसपैठियों के ठिकानों को नष्ट किया गया। यह ऑपरेशन 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 के बालाकोट एयर स्ट्राइक की तर्ज पर था, जिसमें भारत ने साबित किया कि वह आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा।

विदेशों में भारतीय समुदाय का जोरदार प्रतिरोध

पहलगाम हमले के बाद विदेशों में बसे भारतीयों ने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किए। ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के बाहर सैकड़ों भारतीय एकत्र हुए और "पाकिस्तान स्टॉप टेररिज्म" के नारे लगाए। पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन के दौरान एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी ने भारतीयों को "गला काटने" का इशारा किया, जिससे बवाल मच गया। कनाडा, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी भारतीय समुदाय ने पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा खोला।

क्या है बदलते भारत का नया रुख?

पुर्तगाल में भारतीय दूतावास का बैनर साफ संदेश देता है - "ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है!" यह संदेश साफ करता है कि भारत अब "स्ट्राइक फर्स्ट, स्ट्राइक हार्ड" की नीति पर चल रहा है। पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए कि आतंकवाद का समर्थन करने की कीमत अब उसे भारी पड़ेगी। भारत ने साबित कर दिया है कि वह अब हर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी पाकिस्तान को घेरने से नहीं चूकेगा।

यह भी पढ़ें:

कौन है ये दानिश? जिसके चक्कर में पड़कर यूट्यूबर ज्योति ने देश से की बेवफाई, हमले से पहले पहुंची थी पहलगाम!

नकलची पाकिस्तान! भारत की देखा-देखी अब PAK भी विदेश भेजेगा सांसदों की डेलिगेशन, बिलावल को सौंपी गई कमान…

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज