नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Operation Sindoor: भारतीय विमानों को गिराने का सबूत पूछा.. तो सक बका कर क्या बोल गया ख्वाजा आसिफ़?

भारत की मिसाइल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखलाया, राफेल गिराने का दावा तो किया पर अब तक कोई सबूत नहीं, सिर्फ झूठे वीडियो वायरल।
10:48 AM May 08, 2025 IST | Rohit Agrawal

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए 7 मई की रात को पाक में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर भारी तबाही मचा दी। भारत की मिसाइल स्ट्राइक के बाद से लगातार दोनों देशों के बीच जुबानी बढ़त बनाने का द्वंद छिड़ा हुआ है। इस बीच पाकिस्तान के तमाम हुक्मरानों समेत रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारतीय वायुसेना के 5 लड़ाकू विमानों को मार गिराने का जो झूठा दावा किया, उसका कोई सबूत नहीं दे पाए! जब एक बड़े मीडिया चैनल ने उनसे सबूत मांगा तो उन्होंने "सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो" का हवाला देकर अपनी मजबूरी उजागर कर दी। यही नहीं, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी संसद में झूठ बोलते हुए दावा किया कि "3 राफेल विमान गिराए गए", लेकिन पाक ने अभी तक एक भी तस्वीर या वीडियो पेश नहीं किया!

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का बेतुका बयान

ख्वाजा आसिफ ने CNN को दिए इंटरव्यू में चेतावनी देते हुए कहा कि "हम युद्ध के लिए तैयार हैं", लेकिन जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, तो उनकी सेना सिर्फ "सोशल मीडिया प्रोपेगैंडा" चलाने में लगी रही। भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने स्पष्ट किया कि "हमारा हमला सिर्फ आतंकियों पर था, न कि किसी सैन्य या नागरिक लक्ष्य पर। बता दें कि असलियत बात यह है कि भारत की स्ट्राइक से पाक इतना सहम गया है कि जवाबी कार्रवाई तो दूर जुबानी कार्रवाई में भी सक बका रहा है।

 

चीन के झूट का भी हुआ पर्दाफाश

बताते चलें कि पाकिस्तान के इस झूठ में चीन भी शामिल हो गया। चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया कि "पाकिस्तान ने एक और भारतीय विमान मार गिराया", लेकिन भारतीय दूतावास ने उसे सीधे फटकार लगाते हुए कहा कि "फर्जी खबर फैलाने से पहले तथ्य जांच लें!"

 

भारत की कार्रवाई के बाद क्या प्रोपेगैंडा चला रहा पाक?

पाक के पास बचा सिर्फ झूठ का विकल्प या फिर करेगा युद्ध?

पाकिस्तान "युद्ध की धमकी" दे रहा है, लेकिन असलियत यह है कि भारत की सैन्य ताकत के आगे उसके पास सिर्फ प्रोपेगैंडा और झूठ बचा है। अगर वह सच में युद्ध चाहता है, तो भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है। लेकिन अभी तक तो पाकिस्तान सिर्फ "सोशल मीडिया युद्ध" लड़ रहा है!

यह भी पढ़ें:

"अगर मैं कुछ मदद कर सकता हूं तो मैं उसके लिए मौजूद रहूंगा", भारत के Sindoor Operation के बाद बढ़े तनाव पर बोले ट्रंप

Operation Sindoor: ट्रंप का इशारा साफ...भारत या पाकिस्तान? अमेरिका किसके साथ खड़ा होगा, जानिए अंदर की बात!

Tags :
Fake ClaimsGlobal TimesIndia Missile StrikeIndian Air ForceIndo-Pak TensionsKhawaja AsifPAFPakistan Fighter JetPropaganda WarRafale Jet

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article