पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की मौत की अफवाह..? देश में मचा हंगामा
Imran Khan Death Rumours: पाकिस्तान में इस समय एक बड़ा घटनाक्रम सामने आ रहा है। जिससे पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत की खबर से भारी हंगामा होने लगा है। हालांकि इस बीच अदियाला जेल प्रशासन ने अफवाहों को खारिज किया कर दिया है। बताया जा रहा है कि पिछले 20 दिनों से इमरान खान के बारे में उनके परिवार और परिजनों को कोई खबर नहीं दी गई है।
इमरान खान की खबर तेज़ी से फैली
बता दें पिछले काफी समय पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान जेल में बंद है। लेकिन कुछ दिन से सोशल मीडिया पर अचानक यह खबर फैलने लगी कि पूर्व प्रधानमंत्री और PTI संस्थापक इमरान खान की हालत बेहद खराब है या उनकी मौत हो चुकी है। इमरान खान की खबर इतनी तेज़ी से फैली कि अदियाला जेल के बाहर हजारों लोग जमा हो गए और पूरे देश में हलचल मच गई।
जेल प्रशासन देना पड़ा बयान
इंटरनेट पर इमरान खान की हालत बेहद खराब है या उनकी मौत की खबर तेज़ी से फैली है। अफवाहों के बढ़ते दबाव के बीच जेल प्रशासन को आधिकारिक बयान जारी करना पड़ा। अधिकारियों का कहना है कि इमरान खान जेल में पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है।
खैबरपख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री को मिलने से रोका
रावलपिंडी, पेशावर और कई शहरों में PTI कार्यकर्ताओं ने आपात प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद खैबरपख्तूनख्वा राज्य के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी बृहस्पतिवार को जब इमरान से मिलने अडियाला जेल पहुंचे तो उन्हें मिलने से रोक दिया गया।
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात
.
