• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रूस से लेकर चीन तक... 'Operation Sindoor' पर दुनिया का आया ऐसा रिएक्शन, क्या बोल गए डोनाल्ड ट्रंप?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिका, चीन, रूस, इजरायल और ब्रिटेन की प्रतिक्रियाएं आईं सामने। जानिए कौन भारत के साथ और कौन पाकिस्तान के सुर में।
featured-img

जब भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान और PoK में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, तो पूरी दुनिया की नजरें इस ऐतिहासिक ऑपरेशन पर टिक गईं। जैश-ए-मोहम्मद से लेकर लश्कर-ए-तैयबा तक के ठिकाने तबाह हो गए, जिसमें हाफिज सईद के परिवार के 14 सदस्य भी मारे गए। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि दुनिया के बड़े देशों ने भारत की इस कार्रवाई पर क्या राय दी? अमेरिका से लेकर रूस तक, चीन से लेकर इजरायल तक... हर किसी के बयान में छिपा है एक बड़ा राज!

अमेरिका: ट्रंप का ठंडा रिएक्शन, पोम्पियो की चिंता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर पर सिर्फ इतना कहा कि "यह शर्मनाक है... हमने इसके बारे में सुना है।" लेकिन अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वे "भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर नजर बनाए हुए हैं।" अमेरिका का यह रुख साफ दिखाता है कि वह भारत के आत्मरक्षा के अधिकार को समझता है, लेकिन सीधे समर्थन से बच रहा है।

चीन: "शांति बनाए रखें" का झूठा नाटक

चीन, जो हमेशा पाकिस्तान का समर्थन करता आया है, इस बार भी अपनी पुरानी रट लगाते नजर आया। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि "हम भारत और पाकिस्तान से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं।" लेकिन यह बयान उसी चीन का है जो PoK में CPEC प्रोजेक्ट चला रहा है और आतंकवादियों को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान को हथियार बेचता है।

रूस और ब्रिटेन: संयम की सलाह, पर भारत के हक में

रूस ने भारत और पाकिस्तान से "संयम बरतने" की अपील की, लेकिन साथ ही आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भी समर्थन किया। वहीं ब्रिटेन ने सीधे तौर पर कहा कि "आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।" इजरायल ने तो भारत का खुलकर साथ दिया और कहा कि "आतंकियों को पता होना चाहिए कि वे कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं!"

पाकिस्तान की हालत: "हमें भीषण नुकसान हुआ"

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद माना कि भारत की स्ट्राइक से उन्हें "भीषण नुकसान" हुआ है। PoK के मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर जैसे इलाकों में आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त हो गए। पाकिस्तान अब दुनिया से सहानुभूति की भीख मांग रहा है, लेकिन उसकी धरती पर आतंकी पनपते रहेंगे तो भारत का जवाब और भी कड़ा होगा!

Pak PM Shahbaz Sharif

साथ ही बता दें कि दुनिया का एक बड़ा हिस्सा भारत के साथ खड़ा है, क्योंकि आतंकवाद अब किसी के लिए भी बर्दाश्त करने लायक नहीं रह गया है। पाकिस्तान को अब यह समझ लेना चाहिए कि अगर उसने अपनी धरती से आतंकियों को साफ नहीं किया, तो भारत उन्हें वहीं खत्म कर देगा जहां वे छिपे हैं!

यह भी पढ़ें:

क्या पाकिस्तान ने मान ली हार? रक्षा मंत्री Khawaja Asif की अजीब पेशकश, बोले- "भारत हमला रोके... फिर हम भी सोचेंगे!"

'मैं भी मर जाता तो अच्छा था... ऑपरेशन सिंदूर में परिवार के 10 लोगों के मारे जाने पर फूट-फूट कर रोया मसूद अजहर क्या बोला?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज