• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

खौफजदा पाक विदेश मंत्री ने कहा, ‘भारत हमले रोके तो हम पीछे हटने को तैयार’

भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार का सुर थोड़ा नरम होता दिख रहा है। शनिवार को एक इंटरव्यू में डार ने कहा कि अगर भारत और हमले नहीं करता,...
featured-img

भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार का सुर थोड़ा नरम होता दिख रहा है। शनिवार को एक इंटरव्यू में डार ने कहा कि अगर भारत और हमले नहीं करता, तो पाकिस्तान भी जवाबी कार्रवाई पर रोक लगाने पर विचार कर सकता है। डार ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि हमने अब तक संयम बरता, लेकिन हमारी सहनशीलता की भी सीमा है। भारत अगर रुकता है, तो हम भी पीछे हट सकते हैं।

भारत की जवाबी कार्रवाई बनी चर्चा का केंद्र

पाक विदेश मंत्री के इस बयान से ठीक पहले भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। यह कड़ा कदम 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में उठाया गया, जिसमें 26 मासूमों की जान गई थी।

India Pakistan Tension

अमेरिका को दिया गया संदेश

इशाक डार ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने यह बात अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो को भी कही। रूबियो ने इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बात की थी। डार की यह कूटनीतिक नरमी अमेरिका की उस अपील के बाद सामने आई है, जिसमें उसने दोनों देशों से तनाव घटाने और सीधे संवाद की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया।

सीमा पर जंग जैसे हालात, भारतीय सेना ने दी चेतावनी

दूसरी ओर, भारत ने पाकिस्तान की सैन्य गतिविधियों को लेकर चेतावनी दी है। सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान ने अपने सैनिकों को सीमावर्ती इलाकों में तैनात करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, "पाकिस्तानी सेना ने पंजाब में वायुसेना अड्डे को निशाना बनाते हुए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलें दागीं। साथ ही श्रीनगर, अवंतीपुरा और उधमपुर में मेडिकल सेंटरों पर भी हमले किए गए।"

India Pakistan Tension

ड्रोन्स और जेट्स से हमले, भारत ने दिया जवाब

पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी सीमा पर भारत के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन, जेट और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया। भारत ने भी इन हमलों का करारा जवाब दिया है। कर्नल कुरैशी ने कहा, "हम हर कार्रवाई का सटीक और सशक्त जवाब दे रहे हैं। पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए कि भारत की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।"

यह भी पढ़ें:

Operation Sindoor: भारत सरकार का X को आदेश, बंद किए जाएं 8 हजार हैंडल्स

Operation Sindoor: पाकिस्तान सेना की बेशर्मी...., आतंकियों की लाशों पर बहाए आंसू, ऑपरेशन सिंदूर से सच्चाई सामने आई

Earthquake in Pakistan: भूकंप के झटके से पाकिस्तान में दहशत, एक सप्ताह में तीसरी बार हिली धरती

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज