नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चीनी सरकार के पूर्व मंत्री पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा

Chinese minister News: चीन में एक पूर्व मंत्री पर पिछले काफी समय रिश्वतखोरी का मामला चल रहा था। अब कोर्ट ने रिश्वतखोरी के आरोप उस पूर्व चीनी सरकार के मंत्री को मौत की सजा सुनाई। बता दें चीन के पूर्व...
06:30 PM Sep 29, 2025 IST | Surya Soni
Chinese minister News: चीन में एक पूर्व मंत्री पर पिछले काफी समय रिश्वतखोरी का मामला चल रहा था। अब कोर्ट ने रिश्वतखोरी के आरोप उस पूर्व चीनी सरकार के मंत्री को मौत की सजा सुनाई। बता दें चीन के पूर्व...

Chinese minister News: चीन में एक पूर्व मंत्री पर पिछले काफी समय रिश्वतखोरी का मामला चल रहा था। अब कोर्ट ने रिश्वतखोरी के आरोप उस पूर्व चीनी सरकार के मंत्री को मौत की सजा सुनाई। बता दें चीन के पूर्व मिनिस्टर तांग रेनजियन पर रिश्वतखोरी के कई मामले लंबित थे, अब कोर्ट ने चीन के पूर्व कृषि और ग्रामीण मामलों के मंत्री तांग रेनजियन को मौत की सजा सुनाई है।

38 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वत

बता दें रिश्वत की राशि सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा। चीन में कृषि और ग्रामीण मामलों के मंत्री पद संभाल चुके तांग रेनजियन ने 38 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वत ली। उन पर लगे आरोपों को कोर्ट ने सही मानते हुए यह बड़ा फैसला सुनाया हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने तांग को आजीवन राजनीतिक अधिकारियों से वंचित करने और उनकी सभी निजी संपत्तियों को भी जब्त करने का आदेश दिया।

राष्ट्रीय राहत कोष में जमा होगा पैसा

बता दें कोर्ट ने साफ़ किया हैं कि तांग रेनजियन की संपत्तियों को बेचकर जो पैसा मिलेगा वो राष्ट्रीय राहत कोष में जमा करवाया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के पूर्व मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने साल 2007 से 2024 के बीच अपने पदों का फायदा उठाया। इस दौरान उन्होंने व्यापार, प्रोजेक्ट कॉन्ट्रैक्टिंग और नौकरी समायोजन में दूसरों की मदद की। हालांकि उनके खिलाफ मौत की सजा दो साल बाद लागू होगा।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

Tags :
China corruption caseChinese minister NewsChinese official punisheddeath sentenceTang Renjian bribery

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article