नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को हुआ कैंसर, ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन ने दिया यह रिएक्शन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की तबीयत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनके कार्यालय ने पुष्टि की है कि बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर हो गया है, और वो भी एक बेहद गंभीर स्टेज पर। मेडिकल जांच...
06:34 AM May 19, 2025 IST | Sunil Sharma
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की तबीयत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनके कार्यालय ने पुष्टि की है कि बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर हो गया है, और वो भी एक बेहद गंभीर स्टेज पर। मेडिकल जांच...

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की तबीयत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनके कार्यालय ने पुष्टि की है कि बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर हो गया है, और वो भी एक बेहद गंभीर स्टेज पर। मेडिकल जांच में पता चला कि उनकी प्रोस्टेट ग्रंथि में पहले एक गांठ मिली थी, जो अब ग्लेसन स्कोर 9 (ग्रेड ग्रुप 5) में बदल चुकी है — जिसे मेडिकल भाषा में सबसे आक्रामक प्रकार का कैंसर माना जाता है।

डॉक्टर जुटे हैं इलाज में

चिंता की बात यह है कि यह कैंसर अब हड्डियों तक फैल चुका है, यानी यह मेटास्टेटिक प्रोस्टेट कैंसर है। हालांकि, राहत की बात यह है कि यह हार्मोन-संवेदनशील है, यानी इसके इलाज की संभावनाएं अभी बाकी हैं। बाइडेन का परिवार और मेडिकल टीम मिलकर संभावित इलाज की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

अमेरिका के दिग्गज नेता बाइडेन के साथ

जैसे ही यह खबर सामने आई, अमेरिका की राजनीति और समाज में संवेदना की लहर दौड़ गई। बराक ओबामा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मिशेल और मैं जो बाइडेन और उनके परिवार के लिए दुआ कर रहे हैं। हम जानते हैं कि वे इस कठिन समय से मजबूती से बाहर निकलेंगे।” वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने भी राजनीति से ऊपर उठकर इंसानियत दिखाई। उन्होंने कहा, “मेलानिया और मैं जो और उनके परिवार के साथ हैं। हम उनके सफल इलाज की कामना करते हैं।” कमला हैरिस, जो अमेरिका की पहली भारतीय मूल की उपराष्ट्रपति हैं, ने कहा, “जो बाइडेन एक फाइटर हैं। उन्होंने अपने जीवन में कई बार मुश्किलों को हराया है और इस बार भी वही जज़्बा दिखाएंगे।”

हिलेरी क्लिंटन और मार्को रुबियो की भावुक प्रतिक्रियाएं

पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भी संवेदना जताते हुए कहा, “जो बाइडेन ने दूसरों के लिए लड़ाइयां लड़ी हैं, अब उन्हें खुद के लिए वही हिम्मत जुटानी होगी।” सीनेटर मार्को रुबियो ने कहा, “जीनेट और मैं इस मुश्किल वक्त में बाइडेन परिवार की ताकत और हिम्मत की कामना करते हैं।”

प्रोस्टेट कैंसर और ग्लेसन स्कोर: क्या है इसका मतलब?

ग्लेसन स्कोर प्रोस्टेट कैंसर की गंभीरता को मापने का तरीका है। स्कोर 9 का मतलब होता है कि कैंसर की कोशिकाएं बेहद तेजी से फैल रही हैं और इलाज न किया जाए तो यह जानलेवा हो सकता है। हालांकि, हार्मोन-संवेदनशील कैंसर का इलाज अब कई अत्याधुनिक तरीकों से संभव है — जैसे हार्मोन थेरेपी, रेडिएशन और इम्यूनोथेरपी।

यह भी पढ़ें:

पहलगाम पर पीएम मोदी ने दुनिया को दिया अंग्रेजी में संदेश, कहा- ‘I say to the whole world’

America: एलन मस्क ने रद्द करवा दी अमेरिका की सीक्रेट मीटिंग ! व्हाइट हाउस में क्या हुआ?

Trump Offer: अवैध प्रवासियों को 1000 डॉलर का ऑफर ! आखिर क्या है डोनाल्ड ट्रम्प का प्लान?

Tags :
Biden cancer diagnosisDonald Trumpjoe bidenJoe Biden canceJoe Biden prostate cancerLaura LoomerWorld NewsWorld News In Hindiजो बाइडेन प्रोस्टेट कैंसरजो बिडेनडोनाल्ड ट्रम्पप्रोस्टेट कैंसरलौरा लूमर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article