नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

एलन मस्क बनें 'Cakeius Maximus'! जानिए क्यों दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने रखा ये अनोखा नाम

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में आता है—कुछ अलग, कुछ हटके। चाहे वो स्पेस मिशन हो या सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट, मस्क हमेशा खबरों में बने रहते हैं। इस बार उन्होंने...
11:42 AM May 17, 2025 IST | Sunil Sharma
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में आता है—कुछ अलग, कुछ हटके। चाहे वो स्पेस मिशन हो या सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट, मस्क हमेशा खबरों में बने रहते हैं। इस बार उन्होंने...

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में आता है—कुछ अलग, कुछ हटके। चाहे वो स्पेस मिशन हो या सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट, मस्क हमेशा खबरों में बने रहते हैं। इस बार उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया है, जिसने इंटरनेट की दुनिया में फिर से हलचल मचा दी है। जी हां, एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर अपना नाम बदलकर 'Cakeius Maximus' रख लिया है। सुनने में ये नाम किसी रोमन योद्धा जैसा लगता है, लेकिन इसकी हकीकत और भी दिलचस्प है।

नई प्रोफाइल फोटो और नाम: क्या संकेत देना चाहते हैं मस्क?

नाम के साथ-साथ मस्क ने अपनी प्रोफाइल फोटो भी अपडेट की है, जिसमें वो पुराने समय के रॉयल आर्मर में नजर आ रहे हैं – जैसे किसी युद्ध के लिए तैयार हों। खुद को 'Emperor of Cakeius Maximus' घोषित करना सिर्फ एक स्टाइलिश स्टेटमेंट नहीं, बल्कि इसके पीछे एक रणनीति भी छिपी है।

क्या है Cakeius Maximus?

'Cakeius Maximus' सिर्फ एक फनी नाम नहीं, बल्कि एक क्रिप्टोकरेंसी का नाम भी है। टेक रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब से मस्क ने इस नाम को अपनाया है, इस डिजिटल कॉइन की वैल्यू में अचानक उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में इसकी ट्रेडिंग वॉल्यूम में 72% से ज्यादा का इजाफा हुआ है। इस नाम में 'Cake' इंटरनेट पर हंसी-मजाक (LOL) को दर्शाता है, वहीं 'Maximus' लैटिन शब्द है, जिसका मतलब होता है 'सबसे बड़ा'। यानी एलन मस्क न सिर्फ अपने फॉलोअर्स को हंसाने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि क्रिप्टो मार्केट में भी एक नया ट्रेंड सेट कर रहे हैं।

पहले भी बदल चुके हैं नाम – ‘Grokklon Rust’ भी था चर्चित

एलन मस्क पहले भी सोशल मीडिया पर अपने नाम के साथ एक्सपेरिमेंट कर चुके हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपना नाम 'Grokklon Rust' रखा था, जो एक मीम कॉइन से जुड़ा था। यानी ये कोई नई बात नहीं कि मस्क क्रिप्टो वर्ल्ड में हलचल मचाने के लिए खुद को एक ब्रांड के रूप में पेश करते रहते हैं।

ग्लोबल पॉलिटिक्स और बिज़नेस में भी एक्टिव

मस्क सिर्फ टेक्नोलॉजी तक सीमित नहीं हैं। अमेरिका में उन्होंने खुलकर डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था और इसके बाद उन्हें अमेरिकी सरकार में भी अहम जिम्मेदारी मिली। भारत में भी मस्क का इंटरेस्ट बढ़ता जा रहा है। उनकी कंपनी Starlink जल्द ही भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की तैयारी में है और इसके लिए एयरटेल और जियो जैसी कंपनियों से पार्टनरशिप भी हो चुकी है।

मस्क का नया नाम – मज़ाक, मार्केटिंग या मेसेज?

एलन मस्क के हर कदम के पीछे एक सोच होती है – कभी मज़ाक, कभी मार्केटिंग, तो कभी कोई गहरा मेसेज। ‘Cakeius Maximus’ सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि उनकी पर्सनैलिटी का वो चेहरा है, जो नए आइडियाज से खेलने में विश्वास रखता है।

यह भी पढ़ें:

सरकार के खिलाफ कोर्ट पहुंची Elon Musk की कंपनी X, अनलॉफुल कॉन्टेंट रेगुलेशन और सेंसरशिप को चुनौती”

Elon Musk के SpaceX को बड़ा झटका! लॉन्च के बाद आसमान में ही क्रैश हो गया स्टारशिप

गुजरात के इस व्यापारी ने खरीदा देश का पहला Tesla CyberTruck, बेटी की शादी में खर्च किए थे 375 करोड़

Tags :
Elon MuskElon Musk new nameElon Musk News in HindiWorld Newsएलन मस्‍क का नया नामएलन मस्‍क केकियस मैक्सिमसएलन मस्‍क न्‍यू प्रोफाइल फोटोकेकियस मैक्सिमस क्‍या है

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article