Thursday, July 3, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

धरती फिर कांपी: ईरान से लेकर मणिपुर तक भूकंप के झटकों से मची अफरा-तफरी

दुनिया के कई हिस्सों में धरती ने एक बार फिर करवट ली है। ईरान, नेपाल, भारत के मणिपुर, इंडोनेशिया और ताजिकिस्तान जैसे देशों में भूकंप के झटकों ने लोगों को हिला कर रख दिया। कई इलाकों में लोग डर के...
featured-img

दुनिया के कई हिस्सों में धरती ने एक बार फिर करवट ली है। ईरान, नेपाल, भारत के मणिपुर, इंडोनेशिया और ताजिकिस्तान जैसे देशों में भूकंप के झटकों ने लोगों को हिला कर रख दिया। कई इलाकों में लोग डर के मारे रात में घरों से बाहर निकल आए। हालांकि राहत की बात ये रही कि अब तक किसी भी देश से बड़े नुकसान या हताहत की खबर नहीं मिली है।

ईरान में 5.5 तीव्रता का भूकंप, लोग सहमे

गुरुवार को ईरान के दक्षिणी क्षेत्र में धरती कांप उठी। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार, यहां रिक्टर स्केल पर 5.5 तीव्रता वाला भूकंप दर्ज किया गया। झटके इतने तेज थे कि लोगों में हड़कंप मच गया और वे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

नेपाल में एक दिन में तीन झटके, पहाड़ी इलाकों में महसूस हुई कंपन

नेपाल के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को तीन अलग-अलग समय पर भूकंप के झटके दर्ज किए गए। सुबह 11:56 बजे, कास्की जिले के फुलीबांग क्षेत्र में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। फिर शाम 6:27 बजे, बझांग जिले के मशदेव इलाके में 4.2 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। वहीं देर रात 12:50 बजे, अन्नपूर्णा क्षेत्र में 4.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इन झटकों को पड़ोसी जिलों में भी महसूस किया गया। अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लोग रातभर डर के साये में रहे।

Myanmar earthquake

भारत के मणिपुर में भी हिली धरती

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में भी बुधवार को 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, यह झटका रात 1:54 बजे महसूस किया गया। हालांकि अब तक किसी तरह के नुकसान या घायल की पुष्टि नहीं हुई है।

इंडोनेशिया और ताजिकिस्तान में भी धरती कांपी

इसी दौरान, इंडोनेशिया के दक्षिणी सुमात्रा और ताजिकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इंडोनेशिया में रिक्टर स्केल पर 5.9 तीव्रता मापी गई। ताजिकिस्तान में भूकंप की तीव्रता 3.9 थी। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार, इंडोनेशिया में भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर अंदर थी। झटकों की ताकत इतनी थी कि लोग घबराकर बाहर निकल आए।

यह भी पढ़ें:

Earthquake in Pakistan: भूकंप के झटके से पाकिस्तान में दहशत, एक सप्ताह में तीसरी बार हिली धरती

Turkey Earthquake: भूकंप के झटकों से हिला इस्तांबुल, मरमारा सागर में था केंद्र

Papua New Guinea Earthquake: पापुआ न्यू गिनी में हिली ज़मीन, 6.9 तीव्रता का आया भूकंप, 5 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज