• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Earthquake News: कनाडा में भयंकर भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का माहौल

Earthquake News: कनाडा में शनिवार देर रात भूकंप के भयंकर झटके महसूस किए गए। तेज झटकों से कनाडा की क्षेत्र लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। कनाडा के साथ भूकंप का प्रभाव अलास्का में भी देखने को मिला...
featured-img

Earthquake News: कनाडा में शनिवार देर रात भूकंप के भयंकर झटके महसूस किए गए। तेज झटकों से कनाडा की क्षेत्र लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। कनाडा के साथ भूकंप का प्रभाव अलास्का में भी देखने को मिला है। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 आंकी गई है। अब इन इलाकों के समुद्र तट पर सुनामी का खतरा भी बना हुआ हैं।

पांच किलोमीटर थी गहराई

बता दें शनिवार को आए इस भयानक भूकंप के झटकों का असर युकोन-अलास्का बॉर्डर के पास देखने को मिला। इस भूकंप को 7.0 तीव्रता का रिकॉर्ड किया, जिसकी गहराई पाँच किलोमीटर थी। फिलहाल किसी बड़े नुकसान, इमारत ढहने या किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। सुनामी की कोई चेतावनी भी जारी नहीं की गई है।

लोगों में दहशत का माहौल

भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़े कई रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कनाडा के युकोन क्षेत्र में रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस को भूकंप के फौरन बाद कई इमरजेंसी कॉल आए। अधिकारी कैलिस्टा मैकलाउड ने बताया कि झटके इतने जोरदार थे कि पूरा घर हिल रहा था।

कहां आया था भूकंप?

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक भूकंप का एपिसेंटर अलास्का की राजधानी जूनो से करीब 370 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम और कनाडा के व्हाइटहॉर्स से लगभग 250 किलोमीटर पश्चिम में था। भूकंप की गहराई मात्र 10 किलोमीटर थी, यानी यह बहुत शक्तिशाली था, जिसकी वजह से कंपन काफी तेज महसूस हुआ।

ये भी पढ़ें:

इस मेंढक को देख उड़े वैज्ञानिकों के होश, सिर की जगह मुंह में आंखें...

चीन की सरकार ने महंगे किए कंडोम, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज