अगले साल डोनाल्ड ट्रंप करेंगे चीन का दौरा, फ़ोन पर हुई दोनों नेताओं की बातचीत
Donald Trump News: पिछले कुछ सालों में अमेरिका के संबंध चीन से इतने अच्छे नहीं रहे हैं। अमेरिका ने जब से नई टैरिफ नीति लागू की हैं, तब से इन दोनों देशों के रिश्तों में भी और खटास देखने को मिली हैं। लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि उनकी चीनी नेता शी जिनपिंग से फोन पर लंबी बातचीत हुई है। ट्रंप ने इस बातचीत के बाद अगले साल में अप्रैल में चीन जाने का ऐलान किया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या लिखा..?
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को सोशल ट्रूथ पर कहा कि उन्होंने अप्रैल में बीजिंग की यात्रा के लिए चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। साथ ही अगले वर्ष के आखिर में जिनपिंग को अमेरिका की राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया है। ट्रंप और जिनपिंग की यह फोन कॉल दक्षिण कोरिया में दोनों नेताओं की मुलाकात के करीब एक महीने बाद हुई है।
चीन की तरफ से आया बड़ा बयान
चीन की तरफ से ट्रंप के बयान के बाद जो जानकारी दी गई हैं उसमें कहा कि ''दोनों नेताओं ने व्यापार, ताइवान और यूक्रेन युद्ध पर चर्चा की है। बातचीत में शी ने ट्रंप से कहा कि चीन और अमेरिका ने युद्ध के दौरान साथ लड़ाई लड़ी थी, दोनों को मिलकर द्वितीय विश्व युद्ध के विजयी परिणाम की रक्षा करनी चाहिए।'' चीन की ओर से भी दोनों नेताओं में बातचीत की जानकारी गई है। हालांकि चीन ने दोनों नेताओं की राजकीय यात्राओं के बारे में कुछ नहीं कहा है।
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात