नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सूडान पर सबसे बड़ा मानवीय संकट!, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जताई चिंता

Sudan humanitarian crisis: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। पहले अपने टैरिफ नीति को लेकर फिर भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर उसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने और कई देशों के बीच युद्धविराम का दावा...
07:41 AM Nov 20, 2025 IST | Surya Soni
Sudan humanitarian crisis: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। पहले अपने टैरिफ नीति को लेकर फिर भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर उसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने और कई देशों के बीच युद्धविराम का दावा...

Sudan humanitarian crisis: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। पहले अपने टैरिफ नीति को लेकर फिर भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर उसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने और कई देशों के बीच युद्धविराम का दावा किया हैं। अब डोनाल्ड ट्रंप के दावे कितने सही हैं ये तो समय आने पर ही पता चलेगा, लेकिन इस बीच उन्होंने एक और देश को लेकर अपनी चिंता जाहिर की हैं। बता दें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सूडान की मौजूदा स्थिति पर गहरी चिंता जताई।

सूडान पर सबसे बड़ा मानवीय संकट: डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप सूडान की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि '''सूडान में भयानक अत्याचार हो रहे हैं। यह धरती पर सबसे हिंसक जगह बन गई है और साथ ही सबसे बड़ा मानवीय संकट भी यहां है। वहां खाना, डॉक्टर और हर जरूरी चीज की सख्त कमी है।' ट्रंप ने आगे कहा कि ट्रंप ने कहा कि ''एक समय यह देश महान सभ्यता के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यह धरती पर सबसे हिंसक जगह बन चुकी है जहां सबसे बड़ा मानवीय संकट आया हुआ है।''

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे पहल..?

सूडान की स्थिति को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगुवाई की हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने इसको लेकर कहा कि ''सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने मुझसे अनुरोध कर रहे हैं कि मैं राष्ट्रपति पद की ताकत और प्रभाव का इस्तेमाल करके सूडान में जो कुछ हो रहा है, उसे तुरंत रोकूं। हम सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र और अन्य मध्य पूर्वी साझेदार देशों के साथ मिलकर इन अत्याचारों को खत्म करने और सूडान को स्थिर करने का काम करेंगे।'

गृहयुद्ध से जूझ रहा हैं सूडान

बता दें पिछले दो साल से सूडान गृहयुद्ध से झूझ रहा हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सूडान में सेना (सूडानी आर्म्ड फोर्सेज-SAF) और RSF के बीच अप्रैल 2023 से संघर्ष चल रहा है। इस लड़ाई में अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं और लाखों बेघर हो चुके हैं। अमेरिका और क्षेत्रीय देशों के नए प्रयासों से उम्मीद है कि सूडान में जल्द ही हिंसा रुकेगी और लाखों लोगों को राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें:

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में फिर भड़क उठी हिंसा, ढाका में बम ब्लास्ट

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर फिर बढ़ा तनाव, गोलीबारी में पांच लोगों की मौत

Tags :
Donald Trumphuman rights violationsRapid Support ForcesRSF ceasefireSudan atrocitiesSudan civil warSudan conflictSudan humanitarian crisisSudan peace effortsSudan war crimesUS intervention in Sudan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article