नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

व्हाइट हाउस में दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति से भिड़े ट्रंप, नस्लवाद से लेकर लग्जरी प्लेन गिफ्ट तक पर हुई गर्मागर्मी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने विवादित बयानों और आक्रामक रुख के लिए जाने जाते हैं — और इस बार उनके निशाने पर थे दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा। वाशिंगटन डीसी में हुई एक कूटनीतिक मुलाक़ात के दौरान दोनों नेताओं...
08:29 AM May 22, 2025 IST | Sunil Sharma
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने विवादित बयानों और आक्रामक रुख के लिए जाने जाते हैं — और इस बार उनके निशाने पर थे दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा। वाशिंगटन डीसी में हुई एक कूटनीतिक मुलाक़ात के दौरान दोनों नेताओं...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने विवादित बयानों और आक्रामक रुख के लिए जाने जाते हैं — और इस बार उनके निशाने पर थे दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा। वाशिंगटन डीसी में हुई एक कूटनीतिक मुलाक़ात के दौरान दोनों नेताओं के बीच गहरी बहस छिड़ गई, जो नस्लीय हिंसा के आरोपों से शुरू होकर लग्ज़री प्लेन जैसे "गिफ्ट" तक पहुंच गई।

ट्रंप ने उठाया नस्लीय हिंसा का मुद्दा

रामफोसा जब 19 मई को अमेरिका पहुंचे थे, तो मकसद था द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूती देना। लेकिन व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात कुछ और ही मोड़ ले गई। ट्रंप ने अचानक बैठक के दौरान नस्लवाद का मुद्दा उठा दिया और आरोप लगाया कि दक्षिण अफ्रीका में श्वेत किसानों की हत्याएं हो रही हैं। बात यहीं नहीं रुकी। ट्रंप ने सबूत के तौर पर एक वीडियो क्लिप भी चलवाई, जिसमें कथित तौर पर श्वेत किसानों पर हमलों के दृश्य दिखाए गए। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स के स्क्रीनशॉट दिखाते हुए बार-बार कहा – “डेथ… डेथ…”

रामफोसा का जवाब: “सभी वर्ग हिंसा के शिकार हैं”

ट्रंप के आरोपों पर दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति रामफोसा ने सधे हुए अंदाज़ में जवाब दिया। उन्होंने कहा, “हमें अपने देश में बढ़ते अपराध पर चिंता है, लेकिन पीड़ित सिर्फ श्वेत नहीं हैं। हमारे यहां अश्वेत नागरिकों पर भी अत्याचार होते हैं।" वीडियो के बारे में उन्होंने कहा कि वे पहली बार इसे देख रहे हैं और इसकी जांच करवाई जाएगी। रामफोसा ने स्पष्ट किया कि उनका अमेरिका दौरा किसी राजनीतिक विवाद के लिए नहीं, बल्कि दोनों देशों के रिश्ते सुधारने के लिए है।

गिफ्ट वाला तंज पर रामफोसा की चुटीली प्रतिक्रिया

बातचीत के दौरान जब माहौल थोड़ा हल्का हुआ, तो रामफोसा ने ट्रंप पर एक तगड़ा तंज कस दिया। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “हमें खेद है कि हम आपको कोई लग्ज़री प्लेन गिफ्ट नहीं कर सकते। हमारी सरकार अभी रंगभेद मिटाने की दिशा में काम कर रही है, गिफ्ट बांटने में व्यस्त नहीं है।” यह टिप्पणी उस रिपोर्ट की ओर इशारा थी जिसमें दावा किया गया था कि कतर ने ट्रंप को एक लग्जरी विमान उपहार में दिया, जिसकी कीमत लगभग ₹3,400 करोड़ है।

कूटनीति या टकराव?

ट्रंप और रामफोसा के बीच की यह भिड़ंत एक बार फिर दिखाती है कि जब कूटनीति और व्यक्तित्व आमने-सामने होते हैं, तो बहस गरम हो सकती है। हालांकि जहां ट्रंप पुराने मुद्दों को उभारने में माहिर हैं, वहीं रामफोसा ने संयम और व्यंग्य से जवाब देकर कूटनीतिक सूझबूझ दिखाई।

यह भी पढ़ें:

अवैध प्रवासियों को 1000 डॉलर का ऑफर ! आखिर क्या है डोनाल्ड ट्रम्प का प्लान?

"आप जैसा कोई नहीं, मगर... " इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी को क्या बोले ट्रम्प?

Trump threatened Iran: न्यूक्लियर डील को लेकर ट्रंप की ईरान को दे डाली बमबारी की धमकी, जानें पूरा मामला

Tags :
africa newsafrican president ramfosaAmerica NewsDonald TrumpramfosaWhite HouseWorld News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article