नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

6 साल बाद होने जा रही है ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात, टैरिफ को लेकर होगी बातचीत

Donald Trump And Xi Jinping Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी टैरिफ नीति को लेकर पिछले कुछ महीनों से दुनियाभर में चर्चा में रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई देशों के नेताओं से मुलाकात भी की। अब अमेरिका के...
06:59 AM Oct 30, 2025 IST | Surya Soni
Donald Trump And Xi Jinping Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी टैरिफ नीति को लेकर पिछले कुछ महीनों से दुनियाभर में चर्चा में रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई देशों के नेताओं से मुलाकात भी की। अब अमेरिका के...

Donald Trump And Xi Jinping Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी टैरिफ नीति को लेकर पिछले कुछ महीनों से दुनियाभर में चर्चा में रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई देशों के नेताओं से मुलाकात भी की। अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप छह साल बाद चीनी राष्ट्रपति के बीच शी जिनपिंग के साथ मुलाकात करने जा रहे हैं। माना जा रहा हैं कि ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात में टैरिफ को लेकर बातचीत होगी।

दुनिया की महाशक्ति बनाना चाहता हैं चीन..?

एक समय था जब अमेरिका दुनिया की दो सबसे बड़ी महाशक्तियां होती थीं, जिनमें एक था अमेरिका और दूसरी तरफ था सोवियत संघ। लेकिन अब अर्थव्यवस्थाएं के मामले में अमेरिका के बाद चीन का ही नंबर आता हैं। इन दोनों देशों के रिश्तों में पिछले काफी समय से खटास चल रही हैं। इसकी वजह हैं कि चीन अमेरिका को पीछे छोड़कर दुनिया की महाशक्ति बनाना चाहता हैं। दूसरी तरफ अमेरिका को यह बात कतई मंजूर नहीं हैं। ऐसे में दोनों देशों के बीच व्यापार मुद्दों पर भी वार्ता सफल नहीं हो पाती हैं।

टैरिफ को लेकर होगी बातचीत

कुछ महीनों पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नई टैरिफ नीति की घोषणा की थी। अमेरिका ब्राज़ील, भारत, कनाडा और चीन पर काफी टैरिफ लगा रहा हैं। हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। हालांकि इस बैठक से पहले अमेरिकी अधिकारियों ने संकेत दिया है कि 100 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का कोई इरादा नहीं रखते हैं। अब ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात में टैरिफ को लेकर भी चर्चा हो सकती हैं।

दक्षिण कोरिया के बुसान में होगी मुलाकात

इस बैठक से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ''मुझे उम्मीद है कि टैरिफ कम किया जाएगा क्योंकि मेरा मानना ​​है कि वो फेंटेनाइल मामले में हमारी मदद करेंगे।" बाद में उन्होंने आगे कहा, "चीन के साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं।" बता दें दोनों नेताओं की ये मुलाकात दक्षिण कोरिया के बुसान में होगी, जो एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के मुख्य स्थल ग्योंगजू से लगभग 76 किलोमीटर दक्षिण में स्थित एक बंदरगाह शहर है।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

Tags :
AmericaChinaDonald TrumpDonald Trump and Xi jinping meetingDonald Trump And Xi Jinping Meeting hindi newsDonald Trump And Xi Jinping Meeting liveTrump And Xi Jinping MeetingWorld NewsXi Jinping

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article