दिल्ली धमाके पर अमेरिका के विदेश मंत्री का बयान, कहा- 'ये एक आतंकी हमला है'...
Delhi Blast News: दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को हुए धमाके को सरकार ने आतंकी हमला बताया है। सोमवार देर शाम हुए इस कार धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इसको लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) ने दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट को लेकर बड़ा बयान दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने बताया कि उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से दिल्ली ब्लास्ट के बारे में बात की।
अमेरिका के विदेश मंत्री का बयान
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने दिल्ली धमाके पर कहा कि ''भारत को तारीफ मिलनी चाहिए। वे जांच को बहुत संयमित, सतर्क और बहुत पेशेवर तरीके से कर रहे हैं। जांच अभी जारी है। यह साफ तौर पर एक आतंकी हमला था। एक कार में भारी विस्फोटक सामग्री थी, जो फटी और इससे कई लोगों की जान गई।' उन्होंने भारत की तारीफ की और कहा कि 'जांच को बहुत सावधानीपूर्वक और पेशेवराना तरीके से किया जा रहा है।'
एस. जयशंकर और मार्को रुबियो की हुई मुलाकात
बता दें दिल्ली में हुए इस कार धमाके को केंद्र सरकार ने आतंकी हमला माना है। इस बीच भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और मार्को रुबियो के बीच मुलाकात भी हुई। बैठक में दोनों नेताओं ने दिल्ली ब्लास्ट पर बातचीत की और रुबियो ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई। दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग और आतंकवाद के खिलाफ साझा रणनीति पर भी चर्चा हुई।
दिल्ली ब्लास्ट की CM उमर अब्दुल्ला ने की निंदा
दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि मासूम लोगों की हत्या का कोई धर्म समर्थन नहीं करता। CM ने कहा कि “हर कश्मीरी आतंकी नहीं होता,” बल्कि कुछ लोग ही शांति और भाईचारे को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की। साथ ही उन्होंने निर्दोष लोगों को इससे दूर रखने की अपील भी की।
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात
.
