SCO में राजनाथ सिंह का आतंकवाद पर तगड़ा वार, ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र सुन सिर झुकाए बैठे रहे PAK के रक्षा मंत्री
Rajnath Singh China SCO Meeting: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन की धरती से पूरी दुनिया को एक बड़ा संदेश दिया है। रक्षा मंत्रियों की इस बैठक के दौरान भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख किया और कहा कि आतंकवाद के केंद्र अब सुरक्षित नहीं हैं, हमने ऑपरेशन सिंदूर (Rajnath Singh on Pakistan) के माध्यम से ऐसा करके दिखाया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि हम उन्हें निशाना बनाने में संकोच नहीं करेंगे।
कुछ देश आतंकवादियों को पनाह देते हैं: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार (26 जून) को चीन के क़िंगदाओ में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों की बैठक (Rajnath Singh China SCO Meeting) में अपने संबोधन में उन देशों की कड़ी निंदा की जो सीमा पार आतंकवाद को नीतिगत औज़ार के रूप में इस्तेमाल करते हैं और आतंकवादियों को पनाह देते हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "कुछ देश सीमा पार आतंकवाद को नीतिगत हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हैं और आतंकवादियों को पनाह देते हैं। ऐसे दोहरे मानदंडों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। एससीओ को ऐसे देशों की आलोचना करने में संकोच नहीं करना चाहिए।"
SCO की बैठक में पहलगाम हमला पर बोले रक्षा मंत्री
SCO की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "22 अप्रैल 2025 को आतंकवादी समूह 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने भारतीय राज्य जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर एक नृशंस और जघन्य हमला (Rajnath Singh on Operation Sindoor) किया। इसमें एक नेपाली नागरिक सहित 26 निर्दोष नागरिक मारे गए। पीड़ितों को धार्मिक पहचान के आधार पर प्रोफाइल बनाकर गोली मार दी गई। संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा के प्रतिनिधि द रेजिस्टेंस फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली है।"
#WATCH | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के क़िंगदाओ में SCO (शंघाई सहयोग संगठन) रक्षा मंत्रियों की बैठक के मौके पर अपने रूसी समकक्ष आंद्रेई बेलौसोव से मुलाकात की। pic.twitter.com/rI0PBqLOQY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2025
अब आतंकी ठिकाने सुरक्षित नहीं: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमले का पैटर्न भारत में लश्कर-ए-तैयबा के पिछले आतंकी हमलों (Rajnath Singh on Terrorism) से मेल खाता है। आतंकवाद से बचाव और सीमा पार से होने वाले आतंकवादी हमलों को रोकने के अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए भारत ने 7 मई 2025 को सीमा पार आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए सफलतापूर्वक ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। आतंकवाद के प्रति भारत की जीरो टॉलरेंस नीति कायम है। इसमें आतंकवाद के खिलाफ खुद का बचाव करने का हमारा अधिकार भी शामिल है। हमने दिखा दिया है कि आतंकवाद के केंद्र अब सुरक्षित नहीं हैं और हम उन्हें निशाना बनाने में संकोच नहीं करेंगे।"
#WATCH क़िंगदाओ, चीन | एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "...कुछ देश सीमा पार आतंकवाद को नीति के साधन के रूप में इस्तेमाल करते हैं और आतंकवादियों को पनाह देते हैं। ऐसे दोहरे मानदंडों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। एससीओ को ऐसे देशों की आलोचना… pic.twitter.com/d4b7I82Etm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2025
रक्षा मंत्री ने साझा बयान पर साइन करने से किया इनकार
SCO की बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद और पहलगाम पर भारत के पक्ष को पूरी मजबूती के साथ रखा। इसका नतीजा यह हुआ कि बैठक के बाद कोई संयुक्त बयान या प्रोटोकॉल जारी नहीं किया जा सका। इस बैठक में पाकिस्तान और चीन आतंकवाद से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साझा दस्तावेज पर साइन करने से इनकार कर दिया। ऐसा करने से भारत का रुख कमजोर पड़ जाता। इस बैठक में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Pakistani Defence Minister Khawaja Asif) के साथ राजनाथ सिंह की कोई बातचीत भी नहीं हुई।
#WATCH क़िंगदाओ, चीन | एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "22 अप्रैल 2025 को, आतंकवादी समूह 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने भारतीय राज्य जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर एक नृशंस और जघन्य हमला किया। एक नेपाली नागरिक सहित 26 निर्दोष नागरिक… pic.twitter.com/FMpSKhMEPe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2025
चीन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पाकिस्तान पर वार
पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर राजनाथ सिंह ने कहा, "यह जरूरी है कि जो लोग आतंकवाद को प्रायोजित, पोषित और अपने लालची उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करते हैं, उन्हें इसके नतीजे भुगतने होंगे। कुछ देश सीमा पार आतंकवाद को पॉलिसी टूल के तौर पर इस्तेमाल करते हैं और आतंकवादियों को पनाह देते हैं। ऐसे दोहरे मानदंडों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। SCO को ऐसे देशों की आलोचना करने में संकोच नहीं करना चाहिए।"
#WATCH क़िंगदाओ, चीन | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक में कहा, "मेरा मानना है कि हमारे क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौतियाँ शांति, सुरक्षा और विश्वास की कमी से जुड़ी हैं। इन समस्याओं का मूल कारण कट्टरपंथ, उग्रवाद और आतंकवाद में वृद्धि है। शांति-समृद्धि और… pic.twitter.com/caZR3uXy8s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2025
ये भी पढ़ें: CBSE 10th Board Exam: सीबीएसई का बड़ा फैसला, अब साल में 2 बार होगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा
.