नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चीन में भयानक रेल हादसा, ट्रेन से कटकर 11 लोगों की दर्दनाक मौत

China Train Collision: दुनियाभर से लगातार हादसों की भयावह तस्वीर सामने आ रही है। हाल ही में सऊदी अरब में उमरा करने वाले 40 से ज्यादा भारतीय नागरिकों की मौत से कोहराम मचा था। अब चीन में एक भयानक हादसा...
12:40 PM Nov 27, 2025 IST | Surya Soni
China Train Collision: दुनियाभर से लगातार हादसों की भयावह तस्वीर सामने आ रही है। हाल ही में सऊदी अरब में उमरा करने वाले 40 से ज्यादा भारतीय नागरिकों की मौत से कोहराम मचा था। अब चीन में एक भयानक हादसा...

China Train Collision: दुनियाभर से लगातार हादसों की भयावह तस्वीर सामने आ रही है। हाल ही में सऊदी अरब में उमरा करने वाले 40 से ज्यादा भारतीय नागरिकों की मौत से कोहराम मचा था। अब चीन में एक भयानक हादसा की खबर मिल रही है। चीन के दक्षिणी प्रांत युन्नान में गुरुवार सुबह भयानक रेल हादसा हो गया है। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। जबिक दो लोग घायल हैं।

ट्रेन से कटकर 11 लोगों की मौत

चीनी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार सुबह दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी कुनमिंग में लुओयांग टाउन रेलवे स्टेशन के एक घुमावदार हिस्से पर भूकंपीय संकेतों का पता लगाने वाली एक परीक्षण ट्रेन ट्रैक पर आए निर्माण मजदूरों से टकरा गई। इस भयानक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई।

रेलवे कर्मचारियों से टकरा गई ट्रेन

बता दें कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब रेलवे कर्मचारियों का एक समूह ट्रैक पर मौजूद था। उसी दौरान भूकंप मापने वाले उपकरण की टेस्टिंग कर रही एक ट्रेन वहां से गुजरी और कर्मचारियों से टकरा गई। यह घटना कुनमिंग शहर के लुओयांग टाउन रेलवे स्टेशन के एक घुमावदार हिस्से में हुई, जहां ट्रैक की स्थिति के कारण दुर्घटना टालना मुश्किल हो गया।

दुर्घटना के तुरंत बाद रेलवे अधिकारी और राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गए। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उनका उपचार शुरू कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य व्यवस्थित रूप से चल रहा है और पीड़ितों के परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

Tags :
China rail fatalitiesChina railway tragedyChina train accidentChina train incidentinjured in train accidentrail accident investigationrailway accident Chinatrain accident casualtiestrain deaths China

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article