• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

चीन की सरकार ने महंगे किए कंडोम, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!

China condom tax: दुनियाभर के देशों जनसंख्या को नियंत्रण में रखने और यौन संचारित रोगों (STDs) और HIV से बचाव के लिए सरकारें कंडोम मुफ्त या सब्सिडी पर रखती हैं। लेकिन चीन की सरकार ने एक अजीब फैसला लेते हुए...
featured-img

China condom tax: दुनियाभर के देशों जनसंख्या को नियंत्रण में रखने और यौन संचारित रोगों (STDs) और HIV से बचाव के लिए सरकारें कंडोम मुफ्त या सब्सिडी पर रखती हैं। लेकिन चीन की सरकार ने एक अजीब फैसला लेते हुए अपने देश में 32सालों बाद कंडोम और अन्‍य गर्भनिरोधक प्रोडक्‍ट्स पर टैक्‍स लगाने जा रहा है। सरकार के इस फैसले से चीन में बवाल भी मचा हुआ हैं। लेकिन चीनी सरकार ने इसके पीछे के कारण भी बताया हैं।

वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!

चीन में कंडोम समेत सभी गर्भनिरोधक आइटम और दवाओं पर 13 फीसदी का टैक्स देना पड़ेगा। 1993 से अब तक इन चीजों पर कोई VAT नहीं लगता था। इस दौरान चीन में सख्त वन-चाइल्ड पॉलिसी लागू थी क्योंकि सरकार फैमिली प्लानिंग को बढ़ावा देना चाहती थी।

चीन में लागू थी 'वन चाइल्‍ड पॉलिसी'

बता दें कि 1993 में जब चीन में वन चाइल्‍ड पॉलिसी' लागू थी और जन्म नियंत्रण को बढ़ावा दिया जा रहा था, तब वहां गर्भनिरोधक उत्पाद टैक्स फ्री थे। लेकिन अब चीनी नागरिकों को कंडोम सहित सभी गर्भनिरोधक उत्पाद खरीदने पर 13 प्रतिशत टैक्स देना होगा।

चीन की आबादी लगातार घटी

चीन की आबादी लगातार तीन सालों में बहुत घटी है। 2024 में जन्म की संख्या घटकर लगभग 95.4 लाख हो गई जबकि एक दशक पहले यह लगभग 1.88 करोड़ थी। गिरती जन्म दर से देश में कामकाजी आबादी कम हो रही है और बुजुर्गों की आबादी तेजी से बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें:

इस मेंढक को देख उड़े वैज्ञानिकों के होश, सिर की जगह मुंह में आंखें...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज