नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कनाडा सरकार ने लॉरेंस गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित किया, धमकी और उगाही के आरोप

Lawrence Gang Canada: कनाडा सरकार ने सोमवार को बड़ा एक्शन लेते हुए लॉरेंस गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया। बता दें पिछले काफी समय से कनाडा में कंजर्वेटिव और एनडीपी के नेता लॉरेंस गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करने...
08:03 PM Sep 29, 2025 IST | Surya Soni
Lawrence Gang Canada: कनाडा सरकार ने सोमवार को बड़ा एक्शन लेते हुए लॉरेंस गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया। बता दें पिछले काफी समय से कनाडा में कंजर्वेटिव और एनडीपी के नेता लॉरेंस गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करने...

Lawrence Gang Canada: कनाडा सरकार ने सोमवार को बड़ा एक्शन लेते हुए लॉरेंस गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया। बता दें पिछले काफी समय से कनाडा में कंजर्वेटिव और एनडीपी के नेता लॉरेंस गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग कर रहे थे। इसके पीछे कनाडा सरकार ने बताया कि इस गैंग द्वारा पिछले काफी समय लोगों को निशाना बनाकर हत्याओं और जबरन वसूली के लिए करने का आरोप लगे हैं।

इस गैंग को आर्थिक मदद देना होगा अपराध

लॉरेंस गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करने पर कनाडा सरकार ने प्रेस रिलीज में कहा कि यह गैंग हत्या, गोलीबारी, आगजनी और उगाही जैसी गतिविधियों में शामिल है। कनाडा में इनकी गैंग से जुड़े लोग भारतीय मूल के लोगों, उनके व्यवसायों और सांस्कृतिक हस्तियों को निशाना बनाता है। अब कनाडा में इस गैंग को आर्थिक मदद देना या इसके लिए काम करना अपराध माना जाएगा। इसके साथ ही कनाडा कानून प्रवर्तन एजेंसियों को गैंग के खिलाफ और सख्त कार्रवाई करने का अधिकार मिल जाएगा।

अपराध पर अंकुश लगेगा: कनाडा सरकार

कनाडा सरकार ने इस बड़े कदम के बाद प्रेस रिलीज में बताया कि उनके इस कदम से कनाडा में अपराध पर अंकुश लगेगा बल्कि प्रवासी भारतीय समुदाय को भी सुरक्षा का महसूस होगी। कनाडा सरकार में पब्लिक सेफ्टी मंत्री ने कहा कि "हिंसा और आतंक का कनाडा में कोई स्थान नहीं है। खासकर तब जब किसी खास समुदाय को डर और धमकी के माहौल में जीने के लिए मजबूर किया जाता है।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

Tags :
Canadian GovernmentLawrence GangLawrence Gang Terroristकनाडा सरकारलॉरेंस गैंग

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article