नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

स्टेज पर PM मोदी को ही भूल गए जो बाइडेन, पूछा- अब किसे बुलाऊं…

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की भूलने की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। हाल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी बढ़ती उम्र और कमजोर होती याददाश्त के चलते उन्होंने अगले राष्ट्रपति चुनाव से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया...
05:26 PM Sep 22, 2024 IST | Vibhav Shukla
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की भूलने की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। हाल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी बढ़ती उम्र और कमजोर होती याददाश्त के चलते उन्होंने अगले राष्ट्रपति चुनाव से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया...
featuredImage featuredImage

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की भूलने की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। हाल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी बढ़ती उम्र और कमजोर होती याददाश्त के चलते उन्होंने अगले राष्ट्रपति चुनाव से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है। हाल ही में, एक कार्यक्रम में जब बाइडेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर थे, तब उनकी यह समस्या फिर से सामने आई।

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शनिवार को डेलावेयर में क्वाड समिट के बाद एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भूल गए। इस दौरान पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज और जापानी पीएम फुमियो किशिदा भी मंच पर मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- अमेरिका के साथ भारत की MQ9b ड्रोन डील, कोलकाता में लगाया जाएगा सेमीकंडक्टर प्लांट

जब बाइडेन को सर्वाइकल कैंसर से जुड़े कार्यक्रम में पीएम मोदी को बुलाना था, तब वे उनका नाम याद करने में उलझ गए। करीब 5 सेकेंड तक वे मोदी का नाम याद करने की कोशिश करते रहे। जब उन्हें याद नहीं आया, तो उन्होंने वहां खड़े एक अफसर से चिल्लाकर पूछा कि अगला कौन है। उस वक्त एक अफसर ने पीएम मोदी की तरफ इशारा किया।

फिर मोदी कुर्सी से उठकर मंच पर आए और बाइडेन के पास जाकर उनसे हाथ मिलाए। इस दौरान दोनों नेता मुस्कुराते हुए नजर आए।

 

बढ़ रही बाइडेन की भूलने की समस्या

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की उम्र और याददाश्त के मुद्दे पहले से ही चर्चा का विषय रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बाइडेन ने अगले राष्ट्रपति चुनाव से नाम वापस लेने का फैसला भी किया है। उनका हालिया उदाहरण इस बात का प्रमाण है कि उनकी भूलने की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

हाल ही में हुई NATO मीटिंग में उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को पुतिन कह दिया था, और थोड़ी देर बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भी डोनाल्ड ट्रंप नाम से संबोधित कर दिया।

जून में हुई G7 की बैठक के दौरान भी बाइडेन का एक मजेदार पल देखने को मिला। इस मौके पर वे कुछ वर्ल्ड लीडर्स के साथ पैराग्लाइडिंग देख रहे थे। बाइडेन, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मन चांसलर ओलफ शोल्ज के साथ थे।

ये भी पढ़ें-  America: क्वाड की बैठक में बोले PM मोदी, 'हम किसी के खिलाफ नहीं हैं'

जब एक पैराग्लाइडर आसमान से G7 का झंडा लेकर लैंड करता है, तो सभी नेता ताली बजाने लगते हैं। लेकिन इस बीच बाइडेन दूसरी दिशा में खड़े होकर किसी और को थम्स अप करते नजर आए। कैमरा बाइडेन पर फोकस करने लगा, तब इटली की पीएम मेलोनी ने उन्हें देखा और उनका हाथ पकड़कर सभी नेताओं की तरफ वापस ले आईं। इसके बाद सभी नेता पैराग्लाइडर के साथ बातचीत करने लगे।

भूलने की समस्या का बढ़ता सिलसिला

इस साल फरवरी में, जो बाइडेन ने अपनी याददाश्त को लेकर उठ रहे आरोपों का खंडन करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसी दौरान, उन्होंने हमास का नाम भूल गए और बाद में अनजाने में मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सिसी को मेक्सिको का राष्ट्रपति बता दिया। बाइडेन ने इजराइल-गाजा संघर्ष के बारे में सवाल के जवाब में कहा, "मेक्सिको के राष्ट्रपति सिसी गाजा में मदद नहीं जाने दे रहे हैं।"

बाइडेन की बढ़ती उम्र और याददाश्त की समस्याओं के कारण उनकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर कई सवाल उठने लगे। इन चिंताओं के जवाब में, उन्होंने तीन कॉग्निटिव टेस्ट दिए और सभी में सफल रहे। फिर भी, वे अपनी ही पार्टी में विश्वास नहीं जीत पाए। इसके परिणामस्वरूप, जुलाई में उन्होंने खुद ही राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने का ऐलान कर दिया।

Tags :
joe bidenmemory issuesPM ModiPolitical newsSpeech

ट्रेंडिंग खबरें