• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में फिर भड़क उठी हिंसा, ढाका में बम ब्लास्ट

Bangladesh Violence: एक साल पहले बांग्लादेश में हुए तख्तापलट को पूरी दुनिया ने देखा था। बांग्लादेश में कैसे प्रदर्शनकारियों ने हिंसा की थी। तब बांग्लादेश में कई लोगों की मौत हो गई थी। उस समां की प्रधानमंत्री शेख हसीना को...
featured-img

Bangladesh Violence: एक साल पहले बांग्लादेश में हुए तख्तापलट को पूरी दुनिया ने देखा था। बांग्लादेश में कैसे प्रदर्शनकारियों ने हिंसा की थी। तब बांग्लादेश में कई लोगों की मौत हो गई थी। उस समां की प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा था। अब एक बार फिर बांग्लादेश में कई जगह पर जमकर हिंसक घटनाएं देखने को मिल रही हैं। कई जगहों पर बम धमाकों के बाद लोग दहशत में हैं। हिंसक प्रदर्शनों के बढ़ने पर पुलिस ने देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है।

बांग्लादेश में फिर क्यों भड़क उठी हिंसा..?

बांग्लादेश में पिछले एक साल से हालात वापस पटरी पर लौट रहे थे, लेकिन अब एक बार फिर अचानक बांग्लादेश में फिर हिंसा भड़क उठी। आखिर ऐसा क्यों हुआ इसके पीछे की वजह क्या हैं..? तप आपको बता दें आज पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण का फैसला आना हैं। इससे पहले पूरे बांग्लादेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

देखते ही गोली मारने का आदेश

पूरे बांग्लादेश में हिंसक घटनाओं का सिलसिला देखने को मिला हैं। ढाका सहित कई जगह पर बड़े धमाकों की आवाज़ भी सुनाई दी। कई जगहों पर बम विस्फोट के बाद लोग दहशत में हैं। ढाका में हिंसक प्रदर्शन लगातार तूल पकड़ रहा है। अब पुलिस ने इस विरोध प्रदर्शन को काबू में करने के लिए हिंसक प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी कर दिया है।

पूरे बांग्लादेश में हाई अलर्ट जारी

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग ने देशभर में ‘पूर्ण बंद’ की घोषणा कर दी है। यह बंद ऐसे समय में किया गया है, जब यूनुस सरकार ने पहले से ही आवामी लीग की सभी गतिविधियों पर रोक लगा रखी है। इसी वजह से पूरे देश में हाई अलर्ट जारी है।

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर फिर बढ़ा तनाव, गोलीबारी में पांच लोगों की मौत

अमेरिका में भयानक विमान हादसा, उड़ान भरते ही प्लेन क्रैश, 3 की मौत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज