नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मोहम्मद युनूस ही रहेंगे बांग्लादेश के प्रमुख...इस्तीफे की अटकलें खारिज !

बांग्लादेश में मोहम्मद यूनूस ही अंतरिम सरकार के मुखिया बने रहेंगे। सलाहकार ने इस्तीफे की अटकलों को खारिज किया है।
09:00 PM May 24, 2025 IST | Vivek Chaturvedi
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनूस ही अंतरिम सरकार के मुखिया बने रहेंगे। सलाहकार ने इस्तीफे की अटकलों को खारिज किया है।

Bangladesh Political News: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद युनूस ही बने रहेंगे। दो दिन पहले युनूस के इस्तीफा देने की बात सामने आई थी। मगर यह महज अफवाह निकली। (Bangladesh Political News) मोहम्मद युनूस सरकार के मंत्रिमंडल के सलाहकार ने इस बात को खारिज किया है। सलाहकार के मुताबिक मोहम्मद युनूस ही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने रहेंगे। आखिर क्या है पूरा मामला? समझिए...

युनूस ही रहेंगे अंतरिम सरकार के प्रमुख

बांग्लादेश में फिलहाल राजनीतिक उथल-पुथल के आसार नहीं हैं। बांग्लादेश का नेतृत्व कर रही अंतरिम सरकार के मुखिया अभी मोहम्मद युनूस ही बने रहेंगे। युनूस सरकार के मंत्रिमंडल के एक सलाहकार ने यह बात कही है। इससे पहले अटकल लगाई जा रही थी कि मोहम्मद युनूस इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं। मगर दो दिन बाद यह चर्चा महज एक अफवाह निकली। मंत्रिमंडल के सलाहकार ने साफ किया कि मोहम्मद युनूस ही सरकार के प्रमुख बने रहेंगे।

युनूस के इस्तीफे की अटकलें हुईं खारिज

मोहम्मद युनूस सरकार की सलाहकार परिषद की बैठक के बाद सलाहकार की ओर से बताया गया कि मोहम्मद युनूस ने पद छोड़ने की बात नहीं की थी। उन्होंने कहा था कि हमें जो जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें पूरा करने में कई परेशानियां हैं। मगर हम इन पर काबू पाने के प्रयास कर रहे हैं। सलाहकार की ओर से दावा किया गया कि मोहम्मद युनूस ही अंतरिम सरकार के प्रमुख बने रहेंगे। हम कर्तव्य से पीछे नहीं हट सकते, हमें सौंपी गई जिम्मेदारी महत्वपूर्ण हैं।

युनूस का आगामी कार्यक्रम क्या है?

सलाहकार परिषद की बैठक ढाका में राष्ट्रीय आर्थिक परिषद की समिति की बैठक के बाद बुलाई गई। जिसमें 19 सलाहकार शामिल हुए। अब खबर है कि मोहम्मद युनूस का बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और जमात ए इस्लामी के नेताओं से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। गौरतलब है कि मोहम्मद युनूस के इस्तीफे की अटकलें मोहम्मद युनूस की नेशनल सिटीजन पार्टी के नेताों से बातचीत के बाद चली थीं। जिन पर फिलहाल विराम लग गया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली से चल रहा जासूसी नेटवर्क...! 2020 से अब तक पकड़े पाक हाईकमीशन के 6 अफसर

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से घबराया पाकिस्तान...अब चीन के साथ मिलकर बना रहा क्या प्लान?

Tags :
bangladesh muhammad yunusBangladesh Political Newsmuhammad yunusबांग्लादेश न्यूजबांग्लादेश पीएम मोहम्मद यूनुसमोहम्मद युनूस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article