बांग्लादेश में सियासी हलचल तेज, मोहम्मद यूनुस ने खुद बताई पद छोड़ने की तारीख
बांग्लादेश की राजनीति में हलचल मचाने वाला बयान सामने आया है। अंतरिम प्रधानमंत्री प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने ऐलान कर दिया है कि वे 30 जून 2026 के बाद पद पर नहीं रहेंगे, चाहे हालात जैसे भी हों। इस बयान के बाद देश की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। हाल ही में राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक में यूनुस ने स्पष्ट कहा कि "मैं खुद तय कर चुका हूं – 30 जून के बाद एक दिन भी पद पर नहीं रहूंगा।" उनके प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने भी इस बयान की पुष्टि की है।
अंदरूनी तनाव गहराया, यूनुस ने बोले सख्त बोल
प्रोफेसर यूनुस ने इस बैठक में देश की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि बांग्लादेश "युद्ध जैसी स्थिति" से गुजर रहा है। उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग पर देश को अस्थिर करने का आरोप लगाया। यूनुस के मुताबिक, राजनीतिक असहमति और टकराव ने देश को संवेदनशील मोड़ पर खड़ा कर दिया है।
बीएनपी की सख्त मांगें: चुनाव की तारीख और नई कैबिनेट
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने यूनुस से साफ कहा है कि चुनाव दिसंबर 2025 तक ही कराए जाएं इसके साथ ही पार्टी ने विवादित सलाहकारों को हटाने और नई सलाहकार परिषद के गठन की मांग भी रखी है। बीएनपी के वरिष्ठ नेता खांडेकर मुशर्रफ हुसैन ने यूनुस से मुलाकात कर सभी मांगों को औपचारिक रूप से उनके समक्ष रखा। साथ ही उन्होंने एक स्पष्ट चुनाव रोडमैप घोषित करने का भी अनुरोध किया है।
इस्तीफे की सोच में यूनुस, पर टिकी उम्मीद
सूत्रों की मानें तो यूनुस अब स्वेच्छा से इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने नेशनल सिटीजन पार्टी (NCP) के नेताओं से कहा कि वर्तमान राजनीतिक हालात और सर्वसम्मति की कमी के चलते वे काम करने में अक्षम हो रहे हैं। गुरुवार की कैबिनेट बैठक में भी यूनुस ने यही बात दोहराई, लेकिन उनके सहयोगियों ने उन्हें अभी पद न छोड़ने की सलाह दी।
अब तक तय नहीं चुनाव की पक्की तारीख
यूनुस ने इस बात को फिर दोहराया कि चुनाव दिसंबर 2025 से जून 2026 के बीच कराए जाएंगे। लेकिन अभी तक किसी निश्चित तारीख की घोषणा नहीं हुई है, जिससे असमंजस और तनाव दोनों बढ़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें:
चीन का साथ देकर भारत को आंख दिखाने वाले बांग्लादेश को मिला तगड़ा झटका!, पढ़ें पूरी खबर
बांग्लादेश में फिर हो सकता है तख्तापलट, चीन की शरण में मोहम्मद यूनुस
पहलगाम पर पीएम मोदी ने दुनिया को दिया अंग्रेजी में संदेश, कहा- ‘I say to the whole world...’