नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अर्जेंटीना: इंस्टाग्राम लाइव पर तीन युवतियों की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

Argentina News: दुनियाभर में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। नेपाल में भड़की हिंसा के बाद कई अन्य देशों में स्थिति तनावपूर्ण नज़र आई। अब अर्जेंटीना की सड़कों पर हज़ारों लोग उतर आए। बता दें अर्जेंटीना...
08:34 AM Sep 28, 2025 IST | Surya Soni
Argentina News: दुनियाभर में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। नेपाल में भड़की हिंसा के बाद कई अन्य देशों में स्थिति तनावपूर्ण नज़र आई। अब अर्जेंटीना की सड़कों पर हज़ारों लोग उतर आए। बता दें अर्जेंटीना...

Argentina News: दुनियाभर में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। नेपाल में भड़की हिंसा के बाद कई अन्य देशों में स्थिति तनावपूर्ण नज़र आई। अब अर्जेंटीना की सड़कों पर हज़ारों लोग उतर आए। बता दें अर्जेंटीना की तीन युवतियों की हत्या ड्रग तस्करों ने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो के दौरान कर दी थी। इसको लेकर हजारों प्रदर्शनकारी ने सड़कों पर आकर युवतियों के लिए न्याय की मांग करनी शुरू कर दी।

पांच दिन से लापता थी युवतियां

बता दें पिछले पांच दिन से ये युवतियां लापता थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो 20 वर्षीय चचेरी बहनें मोरेना वर्डी और ब्रेंडा डेल कैस्टिलो तथा 15 वर्षीय लारा गुटिरेज़ के शव बुधवार को ब्यूनस आयर्स के दक्षिणी उपनगर में एक घर के आंगन में दफनाए हुए पाए गए। वे पांच दिन पहले लापता हुई थीं। सुरक्षा मंत्री जेवियर अलोंसो के अनुसार, पुलिस को इस तिहरे हत्याकांड का वीडियो तब मिला जब तीनों के लापता होने के संदिग्ध ने पूछताछ के दौरान इसका खुलासा किया।

लोग सड़कों पर उतर आए

अर्जेंटीना की मीडिया द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो क्लिप और चित्रों के अनुसार, शनिवार को प्रदर्शन में भाग लेने वाले अधिकांश प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्वक मार्च किया, जबकि कुछ ने पुलिस का सामना किया, जिन्होंने आक्रामक तरीके से उन्हें डंडों और ढालों का उपयोग करके खदेड़ दिया। प्रदर्शनकारी अर्जेंटीना की संसद की ओर मार्च कर रहे थे, तो पीड़ितों के परिवार के सदस्य भी वहां मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article