अमेरिकी शटडाउन का असर!, एप्पल में कई कर्मचारियों की नौकरी को खतरा
Apple layoffs: अमेरिकी शटडाउन 43 दिनों के बाद खत्म हुआ था। राष्ट्रपति ट्रंप ने ओबामाकेयर पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाने की मांग वाले प्रस्ताव पर सहमति नहीं बनने पर अमेरिका में शटडाउन का एलान किया था। हालांकि 43 दिनों के बाद इसको हटा दिया गया। लेकिन अब इसका असर अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर पड़ता नज़र आ रहा है। एप्पल अपनी सेल्स टीम में कर्मचारियों की संख्या कम करने जा रहा है, जिससे कई लोगों को नौकरी से निकाला जा सकता है।
कई कर्मचारियों की नौकरी को खतरा
बता दें विश्व की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में एप्पल शुमार है। हाल ही में अमेरिका में 43 दिन का शटडाउन देखने को मिला था, जिससे कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। यही वजह है कि एप्पल सेल्स टीम को कम करने वाला है। एप्पल सेल्स टीम में कर्मचारियों की संख्या कम करने वाला है। ऐसे में कंपनी कई कर्मचारियों को निष्कासित कर सकती है। एप्पल कंपनी ने रिकॉर्ड हाई रेवेन्यू हासिल किया है। कई सफल प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इसके बावजूद कंपनी ने छंटनी कर रही है।
दर्जनों सेल्स कर्मचारियों की छंटनी की गई!
रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ हफ़्ते पहले ही एप्पल ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में अपनी सेल्स टीम से करीब 20 रोल भी कम कर दिए थे। कंपनी में दर्जनों सेल्स कर्मचारियों की छंटनी की गई है। कुछ टीमों पर ज्यादा असर पड़ा है। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मैनेजमेंट ने पिछले कुछ हफ़्तों में प्रभावित कर्मचारियों को जानकारी दे दी थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस जॉब कट से कई ऐसे कर्मचारी भी प्रभावित हुए हैं जो 20-30 सालों से कंपनी का हिस्सा थे।
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात